जम्मू के शोपियां में आतंकी हमला, एक जबान शहीद

CRIME FARRUKHABAD NEWS Narendra Modi Politics Politics-BSP राष्ट्रीय

aarmi123श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर के शोपियां में बीती रात हमला करने वाले आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। फिलहाल सुरक्षा बलों को अभी कोई कामयाबी नहीं मिली है। शोपियां में बीती रात आतंकियों ने जामनगर गांव के पास एक पुलिस चौकी पर हमला किया था, जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक पुलिस कान्सटेबल जख्मी हुआ है। वहीं, हमले में एक ग्रामीण को भी गोली लगी है।

सुरक्षाबलों ने घटना के बाद पूरे इलाके को घेर रखा है। माना यह भी जा रहा है कि आतंकियों के निशाने पर पुलिस चौकी में रखे हथियार भी हो सकते हैं, जिसमें वह जवानों की बहादुरी के चलते कामयाब नहीं हो सके| एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि आतंकवादियों ने शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे शोपियां के हरपोरा इलाके में जामनगरी अल्पसंख्यक चौकी पर तैनात पुलिस गार्ड पर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद हमलावर भाग गए।

अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में एक कॉन्स्टेबल नजीर अहमद शहीद हो गया और कॉन्स्टेबल जहूर अहमद घायल हो गया। गोलीबारी में एक नागरिक भी घायल हुआ है। घायल पुलिस कर्मी को सेना के बेस अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारी ने बताया कि पूरे इलाके को घेर कर आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि भारतीय सेना के पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। जिसके बाद से ही घाटी में लगातार आतंकी हमले जारी हैं।