ग्रामीणों को दी सरकार की योजनाओं की जानकारी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन विद्युत विभाग

paarul-shakyफर्रुखाबाद: बढ़पुर ब्लाक के ग्राम मसेनी में ग्रामीणों को सरकार की योजनाओ की जानकारी दी गयी| इसके साथ ही साथ ग्रामीणों की समस्या निरीक्षक विधिक माप विज्ञानं अजय द्विवेदी के द्वारा सुनी गयी|

गाँव के प्रायमरी पाढशाला में एसडीएम सदर के समस्या सुनने का कार्यक्रम था| लेकिन वह नही आये| उनके स्थान पर अजय द्विवेदी पंहुचे| उन्होंने जनता की समस्या सुनने के साथ ही साथ उनके निराकरण के लिये अधिकारियों को सूचना भेजने का भी भरोसा दिया गया| हरीश चन्द्र शिक्षण संस्थान धर्मनगरिया ने अपनी अहम भूमिका अदा की| बैठक में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने और मूकबधीर व विकलांग लोगो को रोजगार क समस्या को लेकर भी चर्चा हुई| प्रधान मसेनी प्रेमपाल, सचिव प्रेमपाल व विधालय की हेडमास्टर नीलम कटियार मौजूद रही| बिजली की समस्या भी जोर से उठाई गयी|

इस दौरान संस्था के प्रबन्धक पारुल शाक्य, अनूप शाक्य, मनोज कुमार, प्रेम कुमार, शोभित सिंह, प्रभात शाक्य, कमलेश मौर्य आदि मौजूद रहे|