Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपीएम मोदी पर बरसीं माया, कहा पाकिस्तान से युद्ध के लिए भी...

पीएम मोदी पर बरसीं माया, कहा पाकिस्तान से युद्ध के लिए भी जा सकती है ये सरकार

Mayawati123आजमगढ़: आज उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में रैली के दौरान बीएसपी प्रमुख मायावती केंद्र सरकार और यूपी सरकार पर जमकर भड़कीं। मायावती ने कहा कि मोदी सरकार ने अब तक एक भी वादा पूरा नहीं किया है। मायावती ने टिकट बेचे जाने के आरोपों पर भी सफाई दी। साथ ही मीडिया पर भी कम कवरेज देने का आरोप मढ़ा। मायावती ने कहा, जब से केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बनी है तब से देश में मुस्लिम समेत अन्य अल्पसंख्यकों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है। सांप्रदायिक ताकतों के मजबूत होने से गोरक्षा, धर्म परिवर्तन की आड़ में अल्पसंख्यकों का शोषण किया जा रहा है। आज उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में रैली के दौरान बीएसपी प्रमुख मायावती केंद्र सरकार और यूपी सरकार पर जमकर भड़कीं। मायावती ने कहा कि मोदी सरकार ने अब तक….

दो साल के कार्यकाल में विफलता से इन्होंने देश की जनता को बेहद निराश किया है। केंद्र की सरकार अपनी असफलता छुपाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। ऐसा भी मानना है कि लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कश्मीर में हिंसा औऱ पाकिस्तान से युद्ध के लिए भी ये सरकार जा सकती है। लोगों को देशभक्ति से जोड़ने के नाम पर इन्होंने अभी तिरंगा यात्रा निकाली।

कैसे संभालेगी कानून व्यवस्था?

माया ने कहा, देश की राजधानी दिल्ली की कानून व्यवस्था को भी जब ये बीजेपी की सरकार नहीं संभाल सकती तो यूपी की कानून व्यवस्था को कैसे संभालेगी। इसलिए अपना वोट सिर्फ बीएसपी को देना चाहिए जो आपकी अपनी पार्टी है। अखिलेश सरकार पर बरसते हुए मायावती ने कहा कि वर्तमान सत्तारूढ पार्टी जो अपने अपराध के लिए हमेशा से जानी जाती रही, लेकिन इस बार तो गुंडों, और दंबंगों का मनोबल और ऊंचाई पर पहुंच गया। इसके चलते ही राज्य में लूटपाट, गुंडागर्दी, बलात्कार औऱ सांप्रदायिक दंगे जैसी घटनाएं चरम पर पहुंच गईं। इसलिए इस वक्त जनता के लिए राज्य में समय बिताना बहुत मुश्किल हो गया।

बीएसपी सुप्रीमो ने कहा, राज्य में महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति सबसे खराब हो गई है। महिलाओं के साथ प्रदेश में हर रोज बलात्कार और दुराचार की घटना होती हैं। विकास का कोई काम इस सरकार में नहीं हुआ औऱ जो हुआ भी वो बीएसपी की सरकार के समय में शुरू हुआ था। राज्य में बीएसपी की ही सर्वजनहिताय और सर्वजन सुखाय की सरकार बनानी होगी। बीएसपी सिर्फ बहुजन समाज ही नहीं, बल्कि सर्वजन समाज की बात करती है। सिर्फ पिछडे ही नहीं बल्कि ऊंची जातियों के गरीबों को भी हमने अपने साथ जोड़ा है।

टिकट बेचने पर दी सफाई

उन्होंने कहा, मीडिया में बीएसपी औऱ दलित विरोधी लोग दूसरी पार्टियों पर लगे आरोपों को सिर्फ एक-दो दिन दिखाते हैं। बीएसपी छोड़कर गए स्वार्थी लोग बीएसपी के खिलाफ दुष्प्रचार करते रहते हैं और आरोप लगाते हैं कि बीएसपी के टिकट बेचे जा रहे हैं। विरोधी पार्टी भी आरोप लगाती रहती हैं कि करोड़ों में टिकट बेचे जाते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। बीएसपी यूपी मे सभी विरोधियों को छोड़कर काफी आगे निकल चुकी है ये लोग बीएसपी के खिलाफ झूठे आरोप लगाते रहते हैं।

बीजेपी ले रही रिजेक्टेड माल

बीजेपी पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा, बीजेपी की हालत तो इतनी खराब हो गई है कि वो बीएसपी के रिजेक्टेड माल को भी अपनाने को तैयार हो जाती है। यहां तक कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह खुद उनका सम्मान करते हैं। इससे साफ है कि बीजेपी की हालत काफी दयनीय है। पिछड़ों और दलितों के प्रति बीजेपी की दोगली मानसिकता होने की वजह से इन्होंने सांप्रदायिकता के जरिए जोड़ने की कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। RSS की मदद से इन्होंने बौद्ध धर्म के लोगों को भी अपनी ओर मिलाने के लिए नकली बौद्ध भिक्षु बनाए। लेकिन उना कांड और दयाशंकर सिंह की घटना के बाद से पूरे देश के दलित औऱ पिछड़े बीजेपी के खिलाफ हो गए हैं।

उन्होंने कहा, अगर हमारी पार्टी की उच्च जाति के लोगों के खिलाफ गलत भावना होती तो उन्हें न कभी टिकट दिए जाते न कभी विधायक या पार्षद बनाया जाता। यहां भी मेरे खिलाफ दयाशंकर सिंह की तरह आपत्तिजनक टिप्पणी की जा सकती है, लेकिन बीएसपी के लोगों को भड़कना नहीं चाहिए, उनको कानून अपना सबक सिखाता है। बीएसपी के लोगों को उस कहावत का पालन करना चाहिए कि आसमान की ओर थूकने पर वो अपने ही मुंह पर गिरता है। ऐसा ही ऐसे लोगों के साथ होगा। कुछ ऐसे लोग जो अपने परिवारों को टिकट दिलाने की कोशिश करने पर बीएसपी छोड़कर बीजेपी में चले गए। बिहार में भी बीजेपी ने दूसरी पार्टियों को तोड़कर उम्मीदवार खड़े किए थे। यहां भी ऐसे ही लोगों को लेकर बीजेपी यूपी में भी घूम रही है। ऐसे स्वार्थी लोग जो बीएसपी छोड़कर चले गए हैं उनका भी बहुत बहुत आभार पेश करती हूं। वक्त रहते ऐसे स्वार्थी लोग हमारी पार्टी से साफ हो गए।

कहां गए मोदी के वादे?
मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए माया ने कहा, आज से लगभग 2 साल पहले जब लोकसभा चुनाव हुआ था, तो बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार मोदी ने कहा था कि सत्ता में आने पर बीजेपी यूपी के बुरे दिनों को अच्छे दिनों में बदल देगी। केंद्र में बीजेपी की सरकार को 2 साल से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन आप बताएं कि क्या आप लोगों को सस्ता सरकारी राशन मिल रहा है।उन्होंने सवाल उठाया, बीजेपी ने कहा था कि बिजली 24 घंटे मिलेगी, लेकिन क्या मिल रही है आप लोगों को? पक्के मकान का वादा करने वाली बीजेपी ने क्या पूर्वांचल में एक भी पक्का मकान दिया है? किसानों की आमदनी दोगुनी करने का दावा किया था लेकिन क्या ऐसा कर पाई बीजेपी। बीजेपी बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाना चाहती थी, लेकिन बीएसपी ने बीजेपी के मंसूबे पूरे नहीं होने दिए।
बुलेट ट्रेन अमीरों के लिए
जितने वादे बीजेपी ने किए औऱ जितनी सीटें इन्हें मिली, उसका इन्होंने 10 प्रतिशत भी काम नहीं किया। जो गरीबों के टैक्स से बुलेट ट्रेन मुंबई और गुजरात के बीच बन रही है उसमें सफर भी सिर्फ पूंजीपति और धन्ना सेठों ने ही बैठना है। इतनी धनराशि से देश की गरीबी दूर करने में मदद मिलती। बीजेपी ने चुनाव में वादा किया था कि अगर सत्ता में आए तो, काला धन वापस लाएंगे और हर गरीब परिवार के खाते में 15 लाख रूपये आएंगे। दलितों का मुद्दा उठाते हुए मायावती ने कहा, अंबेडकर के प्रयासों से जो आरक्षण पिछड़ी जातियों को मिला उसकी भी समीक्षा के नाम पर खत्म करने की साजिश हो रही है। बाबा साहेब से जुड़े कुछ स्मारकों को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने जैसे काम और कांग्रेस नेता के दलितों के घर जाकर खाना खाने से हालात नहीं सुधरने वाले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments