कोटा चयन को लेकर ग्रामीणों में मारपीट, गाँव से व्लाक तक हंगामा

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

KOTA1HNGAMA123फर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के ग्राम गाजीपुर में कोटाचयन को लेकर ग्रामीणों में आपस में जमकर मारपीट हो गयी| जिससे अफरा तफरी मच गयी| आक्रोशित ग्रामीण दर्जनों की संख्या में व्लाक कार्यालय आ धमके और जमकर गदर काटा| बाद में पुलिस ने मामले को रफा दफा किया|

ग्राम पंचायत खानपुर ने निकाल कर नई ग्राम सभा बनाये गये ग्राम गाजीपुर में सोमबार को कोटा चयन की प्रक्रिया एडीओ रामनारायण दुबे व सिक्रेटरी रविन्द्र पाण्डेय की देखरेख में शुरू हुआ| कोटा चयन खानपुर निवासी राधेश्याम व गाजीपुर निवासी इंद्रपाल के बीच हुआ| जिसके बाद राधेश्याम को 258 व इंद्रपाल को 558 मत मिले| राधेश्याम ने आरोप लगाया कि इंद्रपाल ने फर्जी मतदान करा लिया है| इसी बात को लेकर दोनों कोटेदारो में कहा सुनी हो गयी| देखते ही देखते दोनों पक्षों के ग्रामीण में मारपीट होने लगी|

मारपीट के दौरान भगदड मच गयी| महिला व बच्चे जमीन पर गिर गये| जिसके बाद एडीओ रामनारायण ने सभी ग्रामीणों से कहा कि व्लाक में आकार कार्यवाही करे| जिसके बाद राधेश्याम दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों को लेकर व्लाक आ धमके| ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा| जिसके बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने मामले को रफा दफा किया| लेकिन अभी जीते हुये इंद्रपाल को प्रमाण पत्र नही मिला|