व्यापारियों नें साझा किये कारोबार को बुलंदी पर ले जानें के अनुभव

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रूखाबाद:(नगर संवाददाता) सोमवार को शहर के लोहाई रोड स्थित भारतीय महाविद्यालय में यूपी इंडस्ट्रियल कंसलटेंट लिमिटेड लखनऊ व लघु एवं उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एससी/ एसटी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश में रहने वाले अनुसूचित जाति जनजाति श्रेणी के उद्यमियों हेतु वृहद जागरूकता सेमिनार व उद्यमिता स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम हेतु डिस्ट्रिक्ट कांक्लेव का आयोजन हुआ।
शुभारंभ जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अशोक कुमार उपाध्याय डिक्की (दलित इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) के जिला कोऑर्डिनेटर आलोक कुमार, एलडीएम डीएन पाल, पूर्व एलडीएम आर एस दुबे, भारतीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रमन प्रकाश, यूपीको के जिला समन्वयक एवं एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित कर किया। सभी उद्यमियों और उपस्थित लोगों को उद्यमिता विकास एवं स्वरोजगार के बारे में बताया गया। फेडरेशन ऑफ व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष मनोज मिश्रा ने व्यापार की बारीकियों के बारे में बताते हुए कहा की सभी को अपना व्यवसाय प्रारंभ करना चाहिए तभी हम एक सफल नागरिक बनकर अपना जीवकोपार्जन बहुत अच्छे ढंग से कर सकेंगे।
सेमिनार में सुधीर कुमार उर्फ भैरव ने अपनी सफलता की कहानी बताते हुए कहा कि मैं टेन्ट हाउस में नौकरी किया करता था। जिला उद्योग केंद्र एवं बैंक के सहयोग से ऋण लेकर मैंने अपना स्वयं का टेन्ट हाउस प्रारंभ किया। आज उस टेन्ट हाउस से मेरे व्यापार का टर्नओवर बहुत अच्छा हो गया है। मैंने बैंक का ऋण भी चुका दिया और उसके बाद दोबारा ऋण लिया। अब मैं सफलतापूर्वक में अपना व्यापार कर रहा हूँ।
एल डी एम डी एन पाल ने सभी तरह के बैंक के लोन पर बैंक की स्कीम के बारे में सेमिनार में सभी को बताया। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न प्रकार के व्यवसायिक संगठनों के बारे में जानकारी दी। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अशोक कुमार उपाध्याय ने प्रधानमंत्री रोजगार सर्जन मुख्यमंत्री रोजगार योजना और ऑडियो पी के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि आप लोग उद्योग स्थापित करें जिला उद्योग केंद्र आपकी सहायता करेगा। सेमिनार के अंत में ट्रेनर करुणेश कुमार द्वारा सोशल मीडिया एवं डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से व्यापार को कैसे बढ़ाया जाए इसके बारे में विस्तार से बताया गया।
विवेक शुक्ला, नरेंद्र पाण्डेय, पंकज पाण्डेय, सोनेलाल, शुभम, सकरन  ने भाग लिया।