दर्दनाक: कूलर के करंट से माँ-बेटे की मौत

ACCIDENT CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन विद्युत विभाग

so rjnesh chauhan tribhuvan singhफर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगगढ़ के मोहल्ला नेकपुर कला नई कालोनी निवासी 30 वर्षीय नाजमा पत्नी मो० लतीफ की कूलर के करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गयी| सुबह दरवाजा ना खोलने पर कई घंटे इंतजार के बाद पुलिस को सूचना दी गयी| जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़कर माँ बेटे के शव निकाले गये| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये|

बीती रात नाजमा अपने दो वर्षीय पुत्र तौहिक और डेढ़ माह के पुत्र के साथ कमरे को अन्दर बंद करके सो रही थी| नाजमा का पति मो० लतीफ दिल्ली में बेकरी में नौकरी करता है| ससुर सफिक, सास अनीसा और ननद सलमा और देवर जमील ऊपर बने कमरों में सो रहे थे| रात में किसी समय बेड पर सो रहा तौहिक जमीन में गिर गया| जिससे नाजमा उसे उठाने के लिये उठी| उसके पास में ही कूलर चल रहा था|

कूलर में करंट आने से नाजमा का पैर उसमे लग गया| जिससे उसके हाथ में पकड़े तौहिक को भी माँ के साथ करंट लग गया| दोनों ने मौके पर ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया| सुबह छोटे बेटे के कमरे में रोने की आबाज सुन कर नाजमा के ससुर ने आबाज दी लेकिन कोई नही बोला तो अन्य परिजनों के साथ ही साथ पड़ोसी भी एकत्रित हो गये| पडोसी दुकानदार अनिल गुप्ता ने घटना की सूचना पुलिस को दी|

घटना की सूचना मिलने पर कर्नलगंज चौकी इंचार्ज त्रिभुवन सिंह और कोतवाल रजनेश कुमार चौहान मौके पर आ गये| जिसके बाद दरवाजा तोड़कर दोनों माँ-बेटे के शव कमरे से बाहर निकाले गये| दरोगा त्रिभुवन सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

कोतवाली प्रभारी रजनेश चौहान ने बताया कि दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है|