हॉकी के जादूगर को खिलाडियों नें दी श्रद्धांजलि

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: हाँकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जयंती को खेल दिवस के रूप में मनाते हुए हाँकी प्रतियोगिता के साथ ही अन्य खेलों की प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी| जिसमे खिलाडियों नें अपने खेल के माध्यम से श्रद्धांजलि दी|
फतेहगढ़ के स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष मे हांकी एथलेटिक ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारम्भ सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया ने किया| हांकी प्रतियोगिता में आठ टीमों ने प्रतिभाग किया| जिसमे स्पोर्ट्स स्टेडियम फरुखाबाद की टीम ने 4-3 से कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय कैंट को हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया|  पूरे दिन चली प्रतियोगिता मे विजेता उपविजेता खिलाडियों को समापन समारोह के मुख्य अतिथि भोजपुर विधायक श्री नागेंद्र सिंह राठौर द्वारा खिलाड़िओ को पुरस्कृत किया गया| हांकी संघ के सचिव अभिनेद्र सक्सेना, जिला ओलम्पिक संघ के सचिव कलाम आजाद सिद्दीकी, युवा कल्याण अधिकारी बृजेश यादव, ताइक्वांडो संघ के सचिव अजय प्रताप सिंह, एथलेटिक संघ के सचिव योगेश शुक्ला आदि रहे|