Tuesday, January 7, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSठेंगे पर फरमान: विद्यालयों से अवमुक्त नहीं हुये दर्जनों शिक्षक

ठेंगे पर फरमान: विद्यालयों से अवमुक्त नहीं हुये दर्जनों शिक्षक

tet 7फर्रुखाबाद: बेसिक शिक्षा परिषद के सचिब के द्वारा बीते लगभग दो माह पूर्व जारी आदेश को बीएसए ने गम्भीरता से नही लिया| जिसके चलते वर्तमान में जनपद के दर्जनों शिक्षक अपने मूल विधालयो में कार्यरत ना रहकर मनपसंद विधालयो में तैनात है |

सचिव का फरमान मिलने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी ने जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारियो को आदेश जारी किये थे| जिसमे कहा गया था कि जनपद के जो भी शिक्षक अपने मूल विधालय को छोड़कर मनपसंद विधालयो में तैनात है उन्हें तत्काल प्रभाव से उनके मूल विधालय में भेजने को कहा गया था | उन्होंने यह भी आदेश किये थे की यदि 1 जुलाई तक जो भी शिक्षक अपने मूल विधालय में तैनाती नही लेगा वह अपनी सेवा समाप्त समझे |

लेकिन बीएसए के फरमान का ना की खंड शिक्षा अधिकारियो पर कोई फर्क पड़ा और ना ही शिक्षको पर| स्थित लगभग पूर्व वत है| खंड शिक्षा अधिकारी बढ़पुर ने बताया कि कितने शिक्षक तैनात है उन्हें इस सम्बन्ध में जानकारी नही है| जो है उन्हें नोटिस जारी किये जा चुके है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments