Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबसपा ने काटा शिशु का टिकट, अंटू मिश्रा होंगे प्रत्याशी

बसपा ने काटा शिशु का टिकट, अंटू मिश्रा होंगे प्रत्याशी

shishu prtap1234फर्रुखाबाद:बसपा सुप्रीमो मायावती ने पुन: अपना पहले वाला दांब खेलना शुरू कर दिया है| जिसके चलते उन्होंने अमृतपुर विधानसभा से प्रत्याशी शिशु प्रताप सिंह का विधायक बनने का सपना चकनाचूर कर दिया| उन्होंने पूर्व विधायक अन्नत मिश्रा को प्रत्याशी बनाये जाने का फैसला लिया है|

बीते कई वर्षो से जनपद की राजनीति से अपना पल्ला झाड़ कर चल रहे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनंत मिश्रा अंटू अचानक कार्यकर्ता सम्मेलन में नजर आये उनक अमृतपुर विधानसभा में घुसने से पूर्व जोरदार स्वागत हुआ| वही लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती ने शिशु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया| जिससे उनके समर्थको में आक्रोश व्याप्त हो गया| वही अंटू मिश्रा को टिकट की घोषणा होने के बाद उनके समर्थको में ख़ुशी की लहर है| फ़िलहाल बसपा के इस टिकट काटने के तरीके से अन्दर ही अन्दर विरोध की स्थित पनप रही है || अंटू मिश्रा ने मंगलवार को जनपद पंहुचकर अपने समर्थको की नब्ज टटोली|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments