जिले में एक लाख फलदार पौधे लगायेगी टीम सचिन

CRIME FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन सामाजिक

schin singh yadavफर्रुखाबाद: टीम सचिन ने इस बार फिर एक ऐतिहासिक फैसला किया है| टीम सचिन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिंह यादव (लव) ने जिले में टीम के सहयोग से एक लाख फलदार और छायादार पौधे लगाने का खाका तैयार कर लिया है|

शहर के नईबस्ती स्थित अपने आवास पर सचिन सिंह ने टीम सचिन के कार्यकर्ताओ को आमंत्रित किया| जिसमे सभी ने अपने संगठन को मजबूत करने की सलाह दी| सचिन सिंह यादव ने कहा कि जिले में लगातार घट रहे पेंड़ो की संख्या भविष्य के लिये एक बड़ा खतरा है| आने वाले समय में यदि यही रहा तो जिले में हरियाली की भारी कमी आ जायेगी| उन्होंने बताया कि इसको ध्यान में रखते हुये टीम ने एक लाख फलदार पौधे लगाये जाने की तैयारी की है| सचिन ने कहा कि एक ग्राम पंचायत में अधिकतम 25 पौधों को दिया जायेगा| जिसकी जमीन पर पौधा लगेगा वह इस बात के लिये भी टीम को अस्वस्थ करेगा कि आगे भविष्य में पौधे की देखरेख कि जिम्मेदारी उसकी है| उन्होंने कहा अब निरंतर टीम की बैठके आयोजित कर संगठन को मजबूत करने की रणनीति बनायी जायेगी|

बैठक में पंहुचे कार्यकर्ताओ ने सुझाव दिये कि टीम के विधिवत सदस्य बनाये जाये| उनमें से कुछ आजीवन सदस्य हो| दया नन्द यादव ने कहा कि टीम सचिन का गठन व्लाक, तहसील और जिला स्तर पर होना चाहिए| बीते दो वर्ष पूर्व लोक सभा चुनाव के दौरान टीम सचिन के कार्यक्रमों में ऐतिहासिक भीड़ जुटा कर विरोधियो के दांत खट्टे करने वाले सचिन सिंह के द्वारा टीम सचिन की सफल बैठक होने से राजनैतिक विरोधियो में खलबली जरुर मंच गयी है|

इस दौरान विवेक यादव, रंजन यादव, लालू यादव, पवन राजपूत,अमित मिश्रा, संजय चावला, जब्बाद अली, विकास पाल, राजीव शाक्य, विश्व प्रताप सिंह चीनू, मनोज पाल, सुशील यादव, अरुण यादव, संतोष यादव, बाबा भरखा आदि लोग मौजूद रहे|