बुंदेलखंड सूखे पर पीएम से मिले सीएम अखिलेश, 10600 करोड़ रुपये की रखी मांग

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa Politics-BJP

modi-akhilesh1दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को साउथ ब्लॉक में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर सूखाग्रस्त बुंदेलखंड का जायजा लिया. इस मौके पर मुख्य सचिव अलोक रंजन समेत अन्य आला अधिकारी भी मौजूद रहे|

मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत में अखिलेश ने कहा कि इस मुलाकात के बाद निश्चित तौर पर बुंदेलखंड की गरीब जनता और किसानों को का हक़ मिलेगा. उन्होंने कहा प्राइम मिनिस्टर के सामने उन्होंने कई सुझाव रखे और बताया की राज्य सरकार साल की शुरुआत से ही रहत कार्य चला रही है|

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने केंद्र से ओलावृष्टि और सूखा रहत पैकेज का बकाया फण्ड देने की भी मांग उठाई. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने बुंदेलखंड के लिए 10600 करोड़ रुपये की मांग की है| पानी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि, “हमें और टैंकरों की जरुरत है. इसकी भी मांग हमने केंद्र सरकार के समक्ष रखी है.”

बुंदेलखंड के बांदा और ललितपुर में हुए भूख से मौत के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मीडिया को इसकी जांच करानी चाहिए. उन्होंने कहा की गलत खबर कभी भी प्रसारित नहीं करनी चाहिए| बता दें सूखाग्रस्त इलाकों की समीक्षा के लिए नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है. यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैय्या से पीएम मोदी मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी तीनों राज्यों के सीएम से अलग-अलग मुलाकात कर रहे हैं|

इसी क्रम में सबसे पहले अखिलेश ने प्राइम मिनिस्टर से मुलाकात की और अपनी बातें रखी. उन्होंने ने बुंदेलखंड की स्थिति से प्राइम मिनिस्टर को अवगत कराया और रिलीफ पैकेज की मांग भी की|