सपा सरकार की खुली पोल, झूठी निकलीं लबालब भरी झील-डैम की तस्वीरें, फिर दी सफाई

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa

sp-drought 2नई दिल्ली:बूंद-बूंद को तरस रहे बुंदेलखंड में पानी और राहत पर पॉलिटिक्स चरम पर है। अपनी वाहवाही के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने महोबा के अर्जुन डैम और कोठी झील की तस्वीरें ट्वीट की, इन तस्वीरों में दोनों जगह पर खूब पानी दिख रहा है। इन तस्वीरों से सरकार ने दावा किया है कि इनसे पूरे जिले के लोगों की प्यास बुझाई जाएगी लेकिन हकीकत इससे बिलकुल अलग है। एक टीवी चैुनल की टीम जब इन दोनों जगहों पर पहुंची तो वहां पानी था ही नहीं।

चैनल के इस रिएलिटी टेस्ट पर आज यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि तस्वीरों में फर्क सिर्फ कैमरे के एंगल की वजह से है जबकि उनकी रिपोर्ट के मुताबिक वहां पानी मौजूद है। लेकिन उन्हीं की पार्टी के नेता सीपी राय ने चैनल को ट्वीट कर सरकार की तरफ से जारी फोटो में गलती होने की बात स्वीकार की। अब सवाल ये है कि झील और डैम में पानी की सच्चाई क्या है?

दरअसल किस तरह से यूपी सरकार के ट्विटर हैंडल पर अर्जुन डैम और कोठी तालाब के पानी से लबालब भरी हुई तस्वीरों को डाला गया था। लेकिन हकीकत कुछ और ही निकली। चैनल द्वारा सूखे पड़े डैम और झीलों की तस्वीर दिखाने के सवाल पर सीएम अखिलेश यादव से पूछा गया तो उन्होंने खुद ही सवाल पूछते हुए कहा कि आप ये बताइए कि आपने तस्वीर किस ऐंगल से ली थी? एक तस्वीर दाएं से दिखाओगे तो कुछ और मिलेगी, सामने से दिखाओगे तो कुछ और मिलेगी, इसलिए आप बताइए किस एंगल से आपने पिक्चर दिखाई थी?