धर्म परिवर्तन ना करने पर मासूम को छीन माँ को घर से निकाला

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

dhrm privrtnफर्रुखाबाद: पहले शादी और उसके बाद महिला को अपना धर्म छोड़कर पति का धर्म अपनाने के लिये दबाब बनाना| जब महिला ने अपने घुटने नही टेके तो उसके और उसके मासूम बेटे को घर से निकाल दिया| महिला ने एसपी से गुहार लगाई है| पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही के निर्देश दिये है|

महिला ने पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा को दिये गये शिकायत में कहा है कि वह वर्तमान में आवास विकास में रह कर पब्लिक स्कूल में शिक्षिका है| वह वर्ष 2007 में जनपद इटावा में इंगलिश स्पीकिंग का सेंटर चलती थी| उसी सेंटर पर वही का स्थानीय निवासी एक युवक भी पढने आता था| जिससे उसकी दोस्ती हो गयी| युवक ने अपने दोस्त के साथ आकर कहा कि वह दिल्ली में रहकर सेंटर चलाये| जिस पर परिजनों के लाख मना करने के बाद भी वह दिल्ली चली गयी| जंहा युवक ने उससे शादी कर ली| जिससे एक पांच वर्ष का बेटा भी है|

जिसके बाद युवक व उसके परिजन धर्म परिवर्तन दबाब बनाने लगे| जब उसने विरोध किया तो बेटे को छीनकर उसे घर से निकाल दिया| वह किसी तरह अपना बेटा ले आयी| अभी भी युवक उसे धमकी देता है | एसपी राजेश कृष्णा ने बताया कि मामले की जाँच के लिये कोतवाल और आवास-विकास चौकी इंचार्ज को जाँच के निर्देश दिये है | आवश्यकता अनुसार महिला की रिपोर्ट भी दर्ज की जायेगी|