‘परमपिता ब्रह्मा’ ने बना डाला पीएम मोदी का ‘हमशक्ल’!

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

PM-Modi-wax-figure1दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैडम तुसाद म्यूजियम में लगने वाले अपने मोम के पुतले की जमकर तारीफ की है. प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस कलाकार ने इस मूर्ति को बनाया है, वह परमपिता ब्रह्मा जैसा है|

इस पुतले को खास तौर पर प्रधानमंत्री मोदी को दिखाने के लिए सोमवार को लंदन से नई दिल्ली लाया गया था. 28 अप्रैल से आम दर्शक इस पुतले को मैडम तुसाद म्‍यूजियम में देख पाएंगे. इसे देखने को लेकर आम लोगों में काफी उत्सुकता है| मोम के पुतले में पीएम मोदी का सिग्नेचर स्टाइल क्रीम कुर्ता और जैकेट है. इस पुतले में पीएम मोदी नमस्ते की मुद्रा में है. इस स्टैच्‍यू को मैडम तुसाद म्यूजियम के लंदन ब्रांच के अलावा हांगकांग, सिंगापुर और बैंकॉक में भी रखा जाएगा|

इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल की शुरुआत में नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर म्यूजियम की आर्टिस्ट टीम और एक्सपर्ट्स को सिटिंग दी थी. मैडम तुसाद म्यूजियम ने मोदी को दुनिया की राजनीति में बेहद अहम शख्सियत करार दिया था| मैडम तुसाद में अब तक जिन भारतीय हस्तियों की वैक्स स्टैच्यू लगाई गई है, उनमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रितिक रोशन, ऐश्वर्या राय बच्चन, सलमान खान, करीना कपूर, माधुरी दीक्षित, कटरीना कैफ और सचिन तेंदुलकर शामिल हैं|

मैडम तुसाद म्यूजियम की स्थापना 1836 में लंदन में हुई थी और आज दुनियाभर के 20 शहरों में इसकी ब्रांच हैं. 2017 में नई दिल्ली में भी मैडम तुसाद की नई ब्रांच खुलने जा रही है. पिछले साल, नवंबर में पीएम मोदी की लंदन यात्रा के दौरान इसकी घोषणा की गई थी.