भीम राव की जयंती पर जगह-जगह आयोजन

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa

bhimrav ambedkar nank chndrraili1फर्रूखाबाद: बाबा साहब डा0अम्बेडकर के 125वी जयन्ती के अवसर पर जनपद में जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया| जिसमे बु़द्ध वन्दना , धम्म यात्रा और जगह-जगह गोष्ठी का आयोजन किया गया|

अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के तत्वाधान में फतेहगढ़ स्थित प्रतिमा स्थल पर कार्यक्रम की शुरूआत बु़द्ध वन्दना पंचशील से हुई इस दौरान प्रान्तीय उपाध्यक्ष नानक चन्द्र, जिलाध्यक्ष इ0दयानन्द,सत्यपाल,सर्वेश कुमार,विनोद कुमार ,विजय कनौजिया दिनेश चन्द्र, इ0 सुधीर कुमार,रामतीर्थ ,गुरूदेव,प्रियमकुमार,मुकेश कुमार ,जवाहर सिंह गंगवार ,राम दत्त राजपूत, अरूणा देवी , आसना, प्रदीप यादव, पियूष कटियार ,एडवोकेट,ओमप्रकाश ,सुरेंद्र, राहुलकुमार ,धर्मेद्र कुमार,रमेशचन्द्र रजनीश,परशूुराम बौद्ध आदि सैकडों कर्मचारियों व समाजसेवी ,अम्बेडकर अनुयाईओें ने माल्यार्पण किया व जमकर नारेबाजी की । इस मौके पर डा0अम्बेडकर के 125वी जयन्ती के साथ चित्र की बनियान व टोपी पहने नौजवानो का आकर्षण रहा ।

डा0अम्बेडकर के 125वी जयन्ती के दौरान धम्म यात्रा की शुरूआत प्रतिमा स्थल फतेहगढ़ से की गई लोग मोटर साईकिलों, साईकिलों,चारपहिया वाहनों पर पंचशील का झण्डा लगाकर नारे बाजी करतें हुए फतेहगढ के मुख्य मार्ग ,जिला जेल चौराहे,भोलेपुर,नेकपुर ,लालदरवाजा,चैक,नालामछरटटा ,साहबगंज होती हुई बु़द्धबिहार गंगादरवाजा पहुंची| जहां बुद्ध वन्दना भन्ते नागसेन आदि द्वारा कराई गई तथा जलपान कराया गया ।अम्बेेडकर अनुयाई धम्म यात्रा जब तक सूरज चाॅद रहेगा.बाबा तेरा नाम रहेगा , बौद्ध धर्म की पहचान .मानव मानव एक समान, इस दौरान जय मूलनिवासी -जय मूलनिवासी नारा चर्चा बना रहा ।

धम्म यात्रा में शामिल लोगों का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया तथा साथ चल रही झांकी में बुद्ध प्रतिमा पर बौद्ध भिक्कू साथ चल रहे थे । जिनका पुलमण्डी ,ब्लाक बढपुर ,बसपा नेता प्रताप नरायण के लालदरवाजा आवास, नंरकसा बुद्ध बिहार पर स्वागत कर मिष्ठान वितरण किया गया , समापन चाॅदपुर अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण के साथ समापन हुआ । धम्म यात्रा समापन अवसर पर पूर्व दर्जा मंत्री रहे सर्वैश अम्बेडकर , शिव कुमार भाष्कर,मुन्नीदेवी भाष्कर,ज्ञानसिंह, जयपालसिंह , दीपक भाष्कर ,रवीशबाबू,गंगाराम मित्रा प्रभुदयाल,सत्यपाल ,विजय कनौजिया दिनेश चन्द्र इ0 सुधीर कुमार, नानक चन्द्र,राहुलकुमार ,धर्मेद्र कुमार,रमेशचन्द्र रजनीश,परशूुराम बौद्ध आदि ने आतिशबाजी कर स्वागत किया व मिष्ठान वितरण किया।घम्म यात्रा में डा0अम्बेडकर जयन्ती समारोह समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार व्यवस्था का जायजा लेते रहे ।