फर्रुखाबाद: बीते 8 सितम्बर 2015को शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लकूला निवासी हिस्ट्रीशीटर अजय पाल सिंह की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोच लिया है| उनके पास से तमंचा कारतूस भी बरामद किये है|
विदित है की अजय पाल घटना की रात अपने घर के बाहर मन्दिर के निकट सो रहा था तभी उसके सीने में दो गोली मारकर कर घायल कर दिया गया| घटना के बाद अजय पाल को उसकी पुत्री ने देर रात दो बजे लोहिया में भर्ती करा दिया था| लेकिन उसे रिफर कर दिया गया| जिसके बाद उसे परिजनों ने आवास विकास के ही के अस्पताल में भर्ती किया उस अस्पताल से भी अजय को रिफर कर दिया गया था| जिसके बाद परिजन उसे कानपुर ले जा रहे थे तभी अजय की मौत हो गयी|
मृतक अजय की पत्नी गुड्डी ने कोतवाली में तहरीर दी थी कि सोमबार की रात लगभग एक बजे बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रताप नरायन,महेंद्र पुत्र देवीदीन व सुभाष ने उनके पति के सीने में दो गोली मार दी| जिससे उसकी मौत हुई| घटना को गुड्डी के साथ ही साथ मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला लोहापानी निवासी अजित पुत्र सुरेन्द्र सिंह व उसकी पत्नी ज्योति ने भी देखा| पकड़े गये तीनो आरोपी अपने को निर्दोष बता रहे है| पुलिस ने घटना में नामजद पुलिस ने प्रताप नरायण उनके पुत्र पवन व भाई बैंक केशियर सुभाष को गिरफ्तार कर लिया था तब से वे जेल में है|
वही बसपा नेता के द्वारा शासन स्तर पर की गयी शिकायत में हुई जाँच में कादरी गेट चौकी इंचार्ज अनिल भदौरिया ने घटना के आरोप में लकूला निवासी मनीष पुत्र नरोत्तम, ग्राम भऊआ नगला निवासी ललित पुत्र नाथू लाल, ग्राम चाँदपुर निवासी मुकेश कुमार भास्कर पुत्र पंचमलाल को गिरफ्तार किया है| उसके पास से तीन तमंचे और 2-2 कारतूस बरामद हुये है|
कादरी गेट चौकी इंचार्ज अनिल भदौरिया ने बताया की विवेचना में तीनो पकड़े गये आरोपी दोषी साबित हुये है| पूर्व में पकड़े गये बसपा नेता सहित तीनो आरोपी विवेचना में दोषी नही पाये गये| इस सम्बन्ध में भी रिपोर्ट भेजी जायेगी|