हत्या के मामले में 25 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) तकरीबन 25 वर्ष पूर्व गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में फरार चल रहे आरोपित को उनके घर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया| शनिवार को पुलिस ने उसका चालान कर दिया| इसे पुलिस को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है|
दरअसल 19 अगस्त 1996 को पड़ोसी जनपद हरदोई के हरपालपुर ऊंचा निवासी भंवरपाल सिंह को शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमेठी के निकट गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था| मृतक की पत्नी सुजाता हाल निवासी तलैया फजल इमाम नें कोतवाली में जनपद हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम  ननखिरिया निवासी हरनाम सिंह यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया था| इसके साथ ही पुलिस ने विवेचना के बाद वर्ष 1997 में आरोपी हरनाम सिंह के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था| लेकिन आरोपी हरनाम कोर्ट में हाजिर नही हुआ तो कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया| लेकिन 25 साल से फरार चल रहे आरोपी हरनाम तक पुलिस नही पंहुच पा रही थी| जिसको लेकर न्यायालय ने प्रभारी निरीक्षक से जबाब तलब भी किया था| पुलिस को  सूचना मिली की आरोपी अपने घर पर है| लिहाजा पुलिस ने उसके घर ग्राम ननखिरिया में दबिश दी| जहाँ से आरोपी को दबोच लिया| पुलिस को कोतवाली ले आयी| पुलिस को पता चला की आरोपी हरियाणा के रेवाड़ी के मटौती ग्राम के पास एक कृषि फार्म हॉउस में रह रहा था| विगत दिनों ही अपने घर आया था |  कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल ने बताया कि आरोपित का चालान कर दिया गया। आरोपी हरियाणा में रह रहा था|