एमएलसी चुनाव में बीजेपी का पत्ता लगभग साफ़!

FARRUKHABAD NEWS

vijy yaavफर्रुखाबाद: गुरुवार को हुये एमएलसी चुनाव में जो माहौल नजर आया उससे तो यह साफ नजर आ रहा है इस चुनाव में सपा भाजपा प्रत्याशी को करारी हार देगा| विभिन्य बुथो पर ना ही सपा प्रत्याशी नजर आये और ना उनके एजेंट| इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है की सपा प्रत्याशी ही जीत का ताज पहनेगा|

सुबह 8 बजे से जनपद के विभिन्य बूथों पर सपा नेताओ का कब्जा रहा| पूर्व में ही जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव ने सातों व्लाको के व्लाक प्रमुखों को मतदान कराने की जिम्मेदारी सौपी थी| जिसमे मुख्य रूप से कमालगंज व्लाक कार्यालय में बने बूथ पर विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी, व्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी अरशद जमाल को लगाया गया था| जिन्होंने सबसे अधिक मतदाता होने के बाद भी अधिक मात्रा में वोट डलवाये| वही नबाबगंज व्लाक में व्लाक प्रमुख अनीता रंजन व डॉ० जितेन्द्र सिंह यादव, राजेपुर सुबोध यादव व नगर पालिका परिषद कार्यालय में महानगर अध्यक्ष विश्वास गुप्ता आदि को मतदान की कमान सौपी गयी थी| अन्य व्लाको में भी सपा नेता व पार्टी के व्लाक प्रमुख डटे रहे|

लेकिन बीजेपी के नेता और प्रत्याशी कही नजर नही आये| नवाबगंज में डॉ० जितेन्द्र सिंह के साथ प्रदीप यादव टीटू, प्रदीप यादव दीपू आदि के साथ जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह भी डटे रहे| सपा नेताओ की सक्रियता और बीजेपी नेताओ की हिलाहबाली यह साफ कह रही है की आखिर जीत किसकी होनी है| बीजेपी के पोलिंग एजेंट भी नजर नही आये|
बीजेपी के जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने बताया की यह चुनाव सपा ने सत्ता के दम पर लड़ा और मतदातो को डराकर वोट डलवाये गये| बीजेपी के कही-कही ही पोलिंग एजेंट बनाये गये थे वह भी सत्ता और प्रशासन के भय में रह| सपा ने इस चुनाव में लोक तन्त्र की हत्या की है जनता इसका जबाब 2017 के विधान सभा चुनाव में देगी|