पीएम मोदी की सम्पत्ति जानकर आप रह जायेगे हैरान

FARRUKHABAD NEWS Narendra Modi Politics Politics-BJP राष्ट्रीय

narendra-modi-working_10_06_2014वाराणसी: शायद आपको जानकार विश्वास न हो लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा हाल ही में प्रधानमंत्री की संपत्ति की घोषणा में बताया गया है कि वित्‍त वर्ष 2014-15 के अंत में मोदी के हाथ में मात्र 4700 रुपए ही कैश थे.

प्रधानमंत्री की चल-अचल संपत्ति पहले से बढ़कर 1.41 करोड़ रुपए हो गई है. 13 साल पहले उन्होंने एक रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी खरीदी थी जिसकी कीमत अब 25 गुना बढ़ चुकी है| 18 अगस्‍त 2014 को की गई घोषणा में उनके पास 38,700 रुपए की नगदी थी| हालांकि, मोदी की चल व अचल संपत्ति की कुल कीमत 31 मार्च 2015 को 1,26,12,288 रुपए से बढ़कर 1,41,14,893 रुपए हो गई|

घोषणा के मुताबिक मोदी के पास अपना कोई भी वाहन, एयरक्राफ्ट, याच या जहाज नहीं है| उनका बैंक एकाउंट भी गुजरात में है| दिल्‍ली में उनके पास कोई बैंक एकाउंट नहीं है| मोदी के ऊपर कोई लोन भी नहीं है| उनके पास कुल 45 ग्राम की चार सोने की अगूंठियां हैं जिनकी कीमत 1.19 लाख रुपए है|

इन अंगूठियों की कीमत 18 अगस्‍त 2014 की घोषणा में 1.21 लाख रुपए बताई गई थी, जो अब घट गई है. प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर ताजा जानकारी 30 जनवरी 2016 तक के आंकड़ों के मुताबिक है|