फर्रुखाबाद: बीते दिन थाना नवाबगंज के अन्दर चोरी के एक आरोपी को पीटने पर सपा नेता प्रदीप ने कड़े शब्दों में निंदा की है| उन्होंने निर्दोष को पीटने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही कि मांग की है|
जनपद कन्नौजके सौरिख नगला चैनू निवासी के पूर्व प्रधान जसमंत सिंह के भाई बलबंत सिंह बीते रविवार को नगला भदई खडकपुर निवासी मोहन के साथ नवाबगंज के ग्राम चंदनी निवासी राजेश के घर आये थे| गाँव करनपुर निवासी सुभाष कि भैसे चोरी चली गयी| घटना स्थल पर ग्रामीणों को एक मोबाइल पड़ा मिला था| जिसमे बलबंत का फोन आ गया| बलबंत को मौके पर बुलाकर ग्रामीणों ने मोबाइल व बलबंत को पुलिस को सौप दिया था| आरोप है की पुलिस ने बलबंत कि बंद कमरे में कपड़े उतार कर जमकर पिटाई की|
जिसके बाद मौके पर पंहुचे सपा नेता व् जिला पंचायत सदस्य प्रदीप यादव ने पुलिस पर दबाब बनाकर निर्दोष को छुड़ा लिया| मंगलवार को प्रदीप ने पुलिस की इस कार्यवाही की निंदा की है| उन्होंने बताया की पीड़ित बलबंत सांसद डिम्पल यादव के संसदीय क्षेत्र कन्नौज का निवासी है| उसे पुलिस द्वारा निर्दोष पीटे जाने से सभी में रोष है| प्रदीप ने बताया की यदि जल्द दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही ना हुई तो शिकायत मुख्यमंत्री से कि जायेगी|