नई दिल्ली। पठानकोट हमले को लेकर भारत की सख्ती काम आती दिख रही है। भारत के सख्त रुख के बाद पाकिस्तान अब पठानकोट हमले के लिए साझा टीम बनाने पर विचार कर रही है। पाकिस्तानी अखबार के मुताबिक खुद प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने खुफिया विभाग के प्रमुख को ये आदेश दिया है कि पठानकोट हमले के लिए एक साझा टीम बनाई जाए।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान आईबी, आईएसआई, मिलिट्री इंटेलिजेंस और पुलिस को मिलाकर जांच टीम बनाने की तैयारी में है। साझा जांच टीम बनाने को लेकर हुई बैठक में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के अलावा गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान, एनएसए नसीन खान जांजुआ ने शिरकत किया।पठानकोट हमले को लेकर भारत की सख्ती काम आती दिख रही है। भारत के सख्त रुख के बाद पाकिस्तान अब पठानकोट हमले के लिए साझा टीम बनाने पर विचार कर रही है।
भारत ने पठानकोट हमले को लेकर पाकिस्तान से कुछ जानकारी साझा की है, जिसमें इस हमले की कड़ी पाकिस्तान से जुड़ती है। भारत इसे लेकर पाकिस्तान पर खासा दबाव डाल रखा है। गौरतलब है कि नए साल की शुरुआत में ही 2 जनवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों पठानकोट एयरबेस में हमला कर दिया था जिसमें 6 आतंकी और हमारे 7 जवान मारे गए थे।