पठानकोट अटैकः PAK बनाएगा जांच दल, टीम में होंगे ISI-मिलिट्री अफसर

FARRUKHABAD NEWS Politics राष्ट्रीय

Pakistani opposition leader of the Pakistan Muslim League-Nawaz (PML-N) Mian Nawaz Sharif addresses an election rally in Raiwind, some 48 km from Lahore, the capital of Punjab province on February 10, 2008. Election rallies have been sparse since former premier Benazir Bhutto's death in a suicide bomb and gun attack in Rawalpindi on December 27 and after the government issued a "security advisory" for candidates to avoid big gatherings. AFP PHOTO/Arif ALI (Photo credit should read Arif Ali/AFP/Getty Images)नई दिल्ली। पठानकोट हमले को लेकर भारत की सख्ती काम आती दिख रही है। भारत के सख्त रुख के बाद पाकिस्तान अब पठानकोट हमले के लिए साझा टीम बनाने पर विचार कर रही है। पाकिस्तानी अखबार के मुताबिक खुद प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने खुफिया विभाग के प्रमुख को ये आदेश दिया है कि पठानकोट हमले के लिए एक साझा टीम बनाई जाए।

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान आईबी, आईएसआई, मिलिट्री इंटेलिजेंस और पुलिस को मिलाकर जांच टीम बनाने की तैयारी में है। साझा जांच टीम बनाने को लेकर हुई बैठक में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के अलावा गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान, एनएसए नसीन खान जांजुआ ने शिरकत किया।पठानकोट हमले को लेकर भारत की सख्ती काम आती दिख रही है। भारत के सख्त रुख के बाद पाकिस्तान अब पठानकोट हमले के लिए साझा टीम बनाने पर विचार कर रही है।

भारत ने पठानकोट हमले को लेकर पाकिस्तान से कुछ जानकारी साझा की है, जिसमें इस हमले की कड़ी पाकिस्तान से जुड़ती है। भारत इसे लेकर पाकिस्तान पर खासा दबाव डाल रखा है। गौरतलब है कि नए साल की शुरुआत में ही 2 जनवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों पठानकोट एयरबेस में हमला कर दिया था जिसमें 6 आतंकी और हमारे 7 जवान मारे गए थे।