सफाई कर्मी पहचान पत्र लटकाकर करेंगे कार्य

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) सफाई कर्मी कोई और और उसकी जगह पर सफाई कोई और कर रहा| यह सब जिले में आज से नही चल रहा है| सैकड़ो की संख्या में सफाई कर्मी कुछ हजार में निजी सफाई कर्मी लगाकर सफाई करा रहें है| कई सफाई कर्मी तो अधिकारियों का चूल्हा चौका करते दिखायी पड़ते है| लेकिन कार्यवाही आज तक किसी के खिलाफ नही हुई| आज सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत के बाद एसडीएम् नें परिचय पत्र के साथ सफाई कार्य करनें के निर्देश दिये|
सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम सुभाष प्रजापति की अध्यक्षता में फरियादियों की समस्याओ को सुना गया| ग्राम परतापुर कला प्रधान राम देवी के द्वारा शिकायत की गयी कि तालाब पर अवैध कब्जा दबंगों के द्वारा कर लिया गया है| परतापुर कला निवासी बृजेश ने शिकायत कर कहा कि लेखपाल वरुण को 3 हजार रूपये विरासत बनाने के लिए दिये थे 8 माह गुजर गये अभी तक विरासत नही बनायी गयी| जिठौली निवासी रनवीर सिंह पुत्र नवाब सिंह ने शिकायत में कहा कि वह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित हूं| मेरी जगह पर ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया है, जब मैं थाने गया तो पुलिस के द्वारा हमें मारापीटा गया| जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व मुख्यमंत्री से गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई कार्नयवाही नही हुई| गूजरपुर पमारन के जयपाल के शिकायत में कहा कि सफाई कर्मचारी जयपाल उर्फ बुधपाल निवासी हमीरपुर परतापुर के द्वारा बनारसीपुर में सफाई करने के लिए मुझे रखा गया था| आठ माह से मेरा भुगतान नहीं किया गया और मजदूरी रोक ली| जिस पर उपजिलाधिकारी पदम सिंह ने निर्देश दिये कि सभी सफाई कर्मी अपना पहचान पत्र गले में डालकर ही सफाई कर करें| जिससे यह साफ होगा कि सफाई करनें वाला फर्जी सफाई कर्मी है या असली| एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति के द्वारा बताया गया है कि 75 फरियादी आये जिसमें 5 को मौके पर न्याय मिला| बची हुई शिकायतों का 10 दिन के अंदर निस्तारण करनें के निर्देश दिये गये हैं|