निबन्ध प्रतियोगिता के माध्यम से कुरीतियों को दूर करने का प्रयास

FARRUKHABAD NEWS सामाजिक

farrukhaabad yuva mhotsavफर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद युवा मोहत्सव में हुई निबन्ध प्रतियोगिता में समाज में फैली बुराई व कुरीतियों पर अपने विचार प्रतिभागियों ने कलम बद्द किये|
प्रतियोगिता में विधवा विवाह निषेध, बाल विवाह, स्मैक एक बुराई, भ्रष्टाचार आदि विषयों पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर अपने विचार कागज पर उकेरे| इन कुरितियो को दूर करने के लिये युवाओ ने जागरूकता पर बल दिया| हर्ष द्विवेदी ने बताया कि भ्रष्टाचार दूर करने के लिये युवाओ को आगे आना होगा| जिससे इस बुराई को जड से खत्म किया जा सके| उमा शाक्य ने बताया कि भ्रूण हत्या और खत्म करने के लिये सभी को जागरूक होना आवश्यक है|

इस दौरान सुरभि स्वामी, मिन्नत पाल, रिया पाल आदि लोगो ने हिस्सा लिया| युवा महोत्सव के अध्यक्ष डॉ0 संदीप शर्मा, आकाश मिश्रा, सच्चिदानंद मिश्रा, रंजीता पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे|