स्काउट गाइड से मिलती कठिनाइयों में जीने की कला: डीएम

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

karkram copydmफर्रुखाबाद: राजकीय बालिका इंटर कालेज परिसर में शुक्रवार को स्काउट गाइड रैली का आयोजन किया गया| जिसमे शहर के कई स्कूलों के छात्र- छात्रों ने हिस्सा लिया| कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार ने किया|

स्काउट गाइड रैली में छात्र -छात्रों ने सीखा की जब हमारे पास कोई साधन न हो तो हम लोग किस प्रकार से अपना खाना पका सकते है| कैसे खुले आसमान के नीचे छत को तैयार किया जाता है| अपने घरो को किस प्रकार से सजाया जा सकता है| साथ ही साथ राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्रों ने देश भक्ती के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया| स्काउट गाइड रैली में एमआईसी कालेज, कानोडिया बालिका इंटर कालेज, रखा बालिका इंटर कालेज, रस्तोगी इंटर कालेज, भारतीय पाठशाला इंटर कालेज,आदि स्कूलों ने प्रतिभाग किया|

इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि स्काउट गाइड से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए की विषम परिस्थितयो में जीवन कैसे जिया जा सकता है| इस मौके पर जिला विधालय निरीक्षक भगवत पटेल,और सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य व शिक्षक, शिक्षिकाएं मौजूद रहे|