मालगाड़ी की बोगी तोड़ एफसीआई का गेंहू चोरी, दो हिरासत में

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

GENHU 1ABDESHPAVN GHR RPFफर्रुखाबाद: बीती रात पंजाब से आयी रेक में से पीछे की बोगी को तोड़कर एफसीआई का गेंहू चोरी कर लिया गया| जिसके बाद आरपीएफ ने जाँच के दौरान गेंहू 24 बोरी बरामद भी कर लिया| साथ ही साथ रेलवे पुलिस को प्रधान प्रत्याशी सहित 6 लोगो की सरगर्मी से तलाश है|

बीती रात तकरीबन आठ बजे आयी 42 बोगी रेक को पल्लेदारों ने उतारना शुरू किया| पहले इंजन की तरफ से 20 बोगियों को खोला गया| जब सुबह हुई तो कुछ पल्लेदारों ने ट्रेन के पीछे की एक बोगी को खुला देखा| जिस पर रेलवे कर्मियों को सूचित किया गया| गेंहू चोरी की खबर मिलने से आरपीएफ के हाथ पैर फुल गये| मौके पर डिपो मैनेजर भी आ गये| आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमार व फर्रुखावाद आरपीएफ के चौकी प्रभारी राजपाल सिंह भी मौके पर आ गये|

चोरो ने रात में ही 16 बोरी गेंहू रेलवे लाइन व प्लेटफार्म नम्बर एक के बीच बने पवन के मकान में रखे| जिसमे से एक बोरा फटा होने के कारण गेंहू फैलता चला गया| बिखरे हुये गेंहू को देखकर आरपीएफ पवन के मकान पर पंहुची| जंहा से उन्हें 16 बोरी गेंहू बरामद हुआ| इसके साथ ही मोहल्ला घेरशामू खां निवासी पवन सिंह को हिरासत में ले लिया| इसके साथ ही साथ पुलिस ने नगला खैरबंद स्थित एक घर से भी छापेमारी कर आठ बोरी गेंहू बरामद किया है| वही पुलिस ने नगला खैरबंद निवासी बिन्नी राजपूत को भी हिरासत में लिया है| इसके साथ ही साथ गेंहू को बैरिक में रखा दिया गया है| आरपीएफ को गेंग के सरगना प्रधानी का चुनाव लड़े अवधेश राठौर सहित आधा दर्जन आरोपियों की तलाश है|

आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमार ने जेएनआई को बताया कि जाँच चल रही है| प्रथम जाँच में आरोपी बिन्नी राजपूत व पवन कुमार के द्वारा गेहू चोरी किये जाने की बात सामने आयी है| इस सम्बन्ध में प्रधान पद के प्रत्याशी अबधेश कुमार व उसके साथियों की तलाश जारी है|