फालोअप: अभी हजारो की संख्या में पड़े है एसएलआर के खोखे

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

kartuskartus 2फर्रुखाबाद: (कमालगंज) थाना क्षेत्र का खंता नाला पुलिस के लिये सर दर्द बन गया है| बीते दो बार से नाले में चार हजार से अधिक खोखे एसएलआर के खोखे बरामद हो चुके है| इसके बाद भी अभी तक पुलिस हरकत में नही आ रही है| शुक्रवार को मिडिया कर्मियों ने जब नाले में जाकर देखा तो पता चला की अभी नाले में हजारो की संख्या में कारतूस के खोखे पड़े है|

बीते दिनों दो बार में 4680 कारतूस नाले से निकाल चुके है| लेकिन पुलिस अभी तक कुछ करने के लिये तैयार नही दिख रही है| बीते दिन फायर ब्रिगेड ने बीते दिन नाले में जाकर खाना पूरी की लेकिन उनके जाने के बाद ही वंहा बड़ी सख्या में 2223 खोखे बरामद हुये थे| खंता नाला में सुबह जेएनआई की टीम ने जाकर जब निरिक्षण किया तो पता चला अभी भी कारतूसो के खोखो का एक बड़ा जखीरा नाले में पड़ा है|
कौन यंहा कारतूस फेंक गया और कहा से लाये गये थे कारतूस और नाले में अभी और अभी कितने कारतूस के खोखे है यह जनता में जिज्ञासा का विषय बना हुआ है| इतनी बड़ी संख्या में कारतूसो के खोखे का नाले में मिलना अपने आप में पुलिस के लिये पहेली बन गयी है| पुलिस बरामद हो रहे खोखे 303,410,7.62 बोर के खोखे है| फ़िलहाल पुलिस का मानना है कि अभी नाले में और अधिक खोखे निकल सकते है| माजरा कुछ भी हो लेकिन शुक्रवार को भी नाले में पड़े हजारो की संख्या में खोखे जेएनआई टीम के कैमरे में कैद हुये|