जेल अधिकारियो के आवासो पर बंदियों के कार्य करने की होगी जाँच: डीआईजी

JAIL जिला प्रशासन

dig vk shekahrफर्रुखाबाद: सेन्ट्रल जेल में सोमबार देर शाम पंहुचे डीआईजी जेल बीके शेखर ने सख्त लहजे में कहा है कि जेल परीसर की सफाई ना करा कर अधिकारी अपने बंगलो की सफाई करा रहे है| इसकी जाँच कराकर कार्यवाही भी की जायेगी|

श्री शेखर ने सेन्ट्रल जेल फतेहगढ़ पंहुचकर जेएनआई से बातचीत की| उन्होंने कहा की जेल में तम्बाकू की सप्लाई, जेल की सुरक्षा व्यवस्था, जेल में सफाई व्यवस्था, कैदियों को खराब खाना आदि देना, जेल में कैंटीन चलाने सम्बन्धी जानकारी उन्हें मिल रही है| इन सभी पहलुओ को जाँच करायी जा रही है| मै खुद इन मामलो को गम्भीरता से देखते हुये निरिक्षण में आया हूँ|

जेल में बंद कैदियों को जेल के बाहर निकाल कर उनसे जेल परिसर बंदी आवास आदि की सफाई ना कराकर जेलर सुनीत कुमार व उनके अधिनस्त कई अधिकारी अपने आवासों पर बंदीयो से चौका वर्तन करा रहे है| इसके साथ ही साथ जेल में बने मनिन्द्र नाथ बनर्जी के स्मारक पर कई-कई महीनों तक सफाई ना होने की बात पर डीआईजी श्री शेखर ने कहा कि यह तरीका पूर्ण रूप से सही नही है| यदि कैदी जेलर के आवासों पर जाकर कार्य कर रहे है और परिसर की सफाई नही की जा रही तो इस व्यवस्था में जल्द परिवर्तन दिखाई देगा| उन्होंने कहा कि वह दो दिवसीय दौरे पर फर्रुखाबाद आये है|

Comments are closed.