ग्राम पंचायत नगरिया जवाहर- प्रत्याशियों ने घी शक्कर बाट वोटरो को ललचाया

FARRUKHABAD NEWS PANCHAYAT ELECTION

GIFTफर्रुखाबाद: अमृतपुर तहसील की ग्राम पंचायत नगरिया जवाहर की जनता की दिवाली पर खूब मीठी हो गयी| कई कई प्रत्याशियों ने दिवाली पर घर घर जाकर चीनी बाट दी| घर रोशन करने को मिटटी का तेल बाटा| तोहफों की बौछार में एक प्रत्याशी ने कई घरो तक साडी पहुचाई तो एक ने दिल्ली से कम्बल मंगवा लिए| कुल मिलाकर नगरिया जवाहर के मजरा कुसमापुर, लायकपुर और चंद्रपुर के वाशिंदों के अधिकतर ग्रामीणो को चुनावी सौगात प्रत्याशियों ने खूब दी मगर जिन्हे नहीं मिली वे बदला लेने को खून का घूट पीकर भी बैठे है|

इस ग्राम पंचायत के वर्तमान में प्रधान अलका पत्नी संजय सोमवंशी है| ग्रामीणो का प्रधान पर आरोप है कि पूरे पांच साल के कार्यकाल में प्रधान ने अपने गाँव में तो काम कराया मगर गाँव के संलग्न मजरों में कोई विकास कार्य नहीं कराया| स्वीकृत शौचालय का निर्माण भी नहीं कराया| कुसमापुर में शमशान स्थल बनबाया| गाँव में पांच साल तक सफाई कर्मचारी ने गाँव में सफाई नहीं की| दवा का छिड़काव नहीं हुआ| बच्चो को स्कूल में घटिया मिड डे मील खाने को मिला| ग्रामीणो ने बताया की वोट के लालच के लिए प्रधान ने करवाचौथ पर कुछ लोगो करवे (करवा चौथ का पात्र) भी बाटे| गाँव में बिजली के तार जमीन को छूने की स्थिति में है जिससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है|

चुनावी मौसम में प्रधान के दो दावेदारों ने दिवाली पर ग्रामीणो को पांच पांच किलो शक्कर और 1-1 पैकेट घी भी बाटा| इस बार सामान्य सीट होने से चुनावी मुकाबला रोचक होने की सम्भवना है| वर्तमान में प्रधान के साथ साथ अब तक जो प्रधान पद के दावेदार सामने आये है उनमे राजकुमार पाण्डेय और अशोक मिश्रा के साथ साथ लगभग 1 दर्जन मुकाबले में उतरेंगे|