फर्रुखाबाद: जिला पंचायत व् क्षेत्र पंचायत के बीते दिन समाप्त हुये मतदान के बाद भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार और अमृतपुर के एसडीएम पर किसी भी प्रकार से निष्पक्ष मत गणना ना करा पाने का आरोप लगाया है| दोनों अधिकारियो पर सपा का एजेंट होने का भी आरोप लगाया गया है|
आवास विकास निवासी भाजपा नेता सत्यपाल सिंह के आवास पर बुलाई गयी पत्रकार वार्ता में कहा कि जिला पंचायत व् क्षेत्र पंचायत के द्वितीय चरण के मतदान में राजेपुर जिला पंचायत के चतुर्थ सीट पर लगभग एक दर्जन बूथ लूटे गये| जिसमे एटा व अलीगंज के गुंडे शामिल थे| यह सब जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार और अमृतपपुर के एसडीएम की लापरवाही और सपा के एजेंट होने का परिणाम था| उन्होंने कहा है की सम्बन्ध में डीएम व एसडीएम अमृतपुर की चुनाव आयोग से शिकायत भी की गयी|
सांसद ने आरोप लगाया कि जिस तरह जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार ने सपा नेताओ को बूथ लुटने की छुट दी थी ठीक उसी तरह वह गणना में भी अपनी भूमिका दिखा सकते है| उन्होंने आशंका व्यक्त कर कहा कि उन्हें इस बात की पूर्ण आशंका है कि यदि सपा के प्रत्याशी 2000 वोटो से भी हारेगे तो भी जीत का प्रमाण पत्र उन्ही को दिया जायेगा| उन्होंने निष्पक्ष मतगणना के लिये मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगबाने इसके साथ ही साथ मतगणना के दौरान परिणामो को चक्रबार चुनाव आयोग की बेबसाइड पर अपलोड होने के बाद ही अगली चक्र की गिनती शुरू की जाये| वही जो भी चुनाव जीते उसे 30 मिनट के अन्दर ही प्रमाण पत्र दिया जाये| उन्होंने बताया की जिला पंचायत राजेपुर चतुर्थ, कमालगंज द्वितीय, नबावगंज प्रथम व द्वितीय में मतगणना को प्रभावित करने का प्रयास हो सकता है| उन्होंने जिलाधिकारी को सुबोध यादव के दबाब में कार्य करने का भी आरोप खुलेआम जड़ा| पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, सत्यपाल सिंह व जिला महामंत्री विमल कटियार मौजूद रहे|
जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि की उनके विषय में कोई क्या कह रहा है इससे कोई फर्क नही उनके लिये केबल चुनाव आयोग के निर्देश ही गीता और कुरान है| मतगणना में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही की जायेगी| मतगणना में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेगे| एसपी दिनेशकुमार पी ने बताया कि मतगणना में सुरक्षा के सम्बन्धी कोई समझौता नही किया जायेगा| पुलिस अपना काम पूरी निष्ठा के साथ करेगी|
Comments are closed.