नगला रामकिशन बूथ लुटा , चकिया वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज

FARRUKHABAD NEWS PANCHAYAT ELECTION

NAGLA-RAMKISHANफर्रुखाबाद: पंचायत चुनावो के चतुर्थ चरण के मतदान के आखिरी घंटो में कई मतदान केन्द्रो पर वोट लूटने, फाड़ने और मतदान कर्मियों को बंधक बनाने की खबरे बनी| नगला रामकिशन मतदान केंद्र पर चकिया चुनाव चिन्ह वाले प्रत्याशी के पति और उनके समर्थको ने 200 मतपत्र लूट लिए| पीठासीन अधिकारी अमर सिंह ने मतपत्र लूटने का मुकदमा सावित्री देवी के खिलाफ दर्ज कराया है|

वहीँ शाम के समय मोहम्दाबाद के कुबेरपुर जुन्नारदार मतदान केंद्र पर ग्रामीणो ने मतदान कर्मियों को बंधक बनाकर कमरे के बंद कर दिया| मतदान कर्मियों ने प्रशासन और मीडिया को फोन कर बंधक बनाने और मतपत्र फाड़ने की सूचना दी| इसके बाद पुलिस बल पहुचने पर मतदान कर्मियों की जान में जान आई|

पाइपरगाँव मतदान केंद्र के एक बूथ पर दो जिला पंचायत प्रत्याशियों ने मिलकर वारिश का फायदा उठाया और मतपत्र आधे आधे बाट कर मुहर लगाकर पेटी में डाल लिए| 3 बजे वारिश शुरू होने के बाद अधिकारियो के दौरे लगभग बंद हो गए और जिस मतदान केंद्र पर जिसकी चली खूब मत लुटाई हुई| बरसात की वजह से वोटर भी घर से नहीं निकले|