सेन्ट्रल जेल में चल रहा नशे का रेस्टोरेंट!

CRIME FARRUKHABAD NEWS

jailफर्रुखाबाद: जेल अधिकारी मोटी रकम लेकर अपने ही कानून की बखिया किस तरह से उधेड़ रहे है यह आप कुछ देर में ही बड़े आराम से पता लगा लेंगे| केंद्रीय कारागार में इस समय वह हाल चल रहा है परम स्वतंत्र ना सर पर कोई मन भामे करे वे सोई | जेल वर्तमान में अधिकारी विहीन है| जिस पर छोटे अधिकारी जेलर आदि ठेकेदारो से मोटी रकम लेकर बड़े मजे से नशीला पदार्थ सप्लाई लिया जा रहा है|

सेन्ट्रल जेल में वर्तमान में जो स्थित वह किसी से छुपी नही| ठेकेदार से लाखो रुपये बसूलने के बाद जेल विभाग उसे सब कुछ करने की इजाजत दे रहा है| ठेकदार जेल मैनुअल को ताक पर रख कैदियों को नशीली सामिग्री सप्लाई करता है| इसके अलावा बीडी, सिगरेट, नशीले पान मसाला, गुटखा, खैनी आदि भी बड़ी मात्र में जेल अधिकारी सप्लाई करा रहे है| जेल के अन्दर नशे की दुकान सजाई जा रही है| जेल में बंद कैदियों को नशे की आदत से छुटकारा दिलाने की जगह उल्टा बोरो नशीला वस्तुये सप्लाई हो रही है| जेल में सजायाफ्ता कैदियों की मजबूरी का फायदा उठाकर ठेकदार औने-पौने दामो पर कैदियों से बसूली कर रहा है|

यह सब नया नही है बल्कि वर्षो पुराना है| लेकिन मजे की बात यह है कि जब किसी अधिकारी का छापा पड़ता है तो कैंटीन अचानक गायब कर दी जाती है| बुधवार को जेएनआई के कैमरे में कैद हुई तस्वीर चीख-चीख कर यह कह रही है कि रिक्से पर एक बोरा तम्बाकू व एक बोरा बीडी व अन्य नशीला पदार्थ अन्दर भेजा जा रहा है| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नवागन्तुक जेलर सुनीत कुमार चौहान की इसमे अहम भूमिका है| वह एक लाख रुपये ठेकदार से लेकर यह ठेका उठाये हुये है| रुपये लेने के बाद वह यह भी नही देख रहे की सप्लाई करने वाला आखिर कैदियों को क्या परोस रहा है|