फर्रुखाबाद: जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान हेतु पोलिंग पार्टिया रबाना हो गयी| चुनाव प्रचार भी थम गया| मंगलवार को सुबह सात बजे से व्लाक क्षेत्रो में मतदान शुरू करा दिया जायेगा| जिसके लिये प्रशासन ने कमर कस ली है|
बात करे तो राजेपुर व्लाक क्षेत्र की तो राजेपुर में 137642 मतदाता जिला पंचायत सदस्य हेतु खड़े प्रथम में 30, द्वितीय में 29 तृतीय में 25 व चतुर्थ में 9 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगे| जबकि विकास खंड शमसाबाद क्षेत्र से प्रथम में 32 , द्वितीय में 28 , तृतीय से 17,चतुर्थ में 21 प्रत्याशी का फैसला 145526 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर करेगे|
सभी का शांति पूर्वक मतदान कराने के लिये व्लाक राजेपुर में 119 मतदान केंद्र और 201 मतदेय स्थल बनाये गये है| जबकि विकास खंड शमसाबाद में 137 मतदान केंद्र और 249 मतदेय स्थल बनाये गये है| मतदान को शन्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये पुलिस ने भी मजबूत व्यवस्था की है|