गंगा में तीन डूबे एक की मौत

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

gngaaफर्रुखाबाद :शहर कोतवाली क्षेत्र के पांचालघाट पर सोमवती अमावस्या पर मैनपुरी करहल नगला दुआ निवासी गौरव पुत्र बालकराम सिंह यादव की गंगा नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी| परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया|

करीब 7 .30 बजे अपनी बुआ के लड़के प्रेमवीर और रामनारायण के साथ गंगा नहा रहा गौरव पानी में डूबने लगा| उसको बचाने के लिए प्रेमवीर व रामनारायण भी गहरे पानी में चले गये| जिस कारण यह तीनो पानी में डूबने लगे| गोताखोरो ने दो युवको को बचा लिया| लेकिन गौरव को नही बचा सके| जिससे उसकी पानी में डूब जाने से मौत हो गई |सोमबार सुबह हजारो लोग गंगा में डुबकी लगा रहे थे गंगा में गौरव के डूब जाने के बाद घाट पर भीड़ जमा हो गई |

युवक डूबने की सूचना जब पुलिस को हुई तो गंगा घाट पर शहर कोतवाल ,सीओ सिटी योगेश कुमार मौके पर पहुंचे तथा गंगा जी में जाल दलबाने के लिए गोताखोरो को बुलाया गया| कई घंटो बाद युवक का शव बरामद किया जा सका| मृतक के पिता ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया| माँ उषा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है | परिजन शव लेकर चले गये|