आतंकी साय में तो नही फर्रुखाबाद :घटना क्रम पर एक नजर

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद :शहर कोतवाली क्षेत्र की सवसे बड़ी रेलवे स्टेशन पर सुबह छ: बजे टाइम बंम की खबर से शहर में हलचल मच गयी स्टेशन पर पार्सल घर के पीछे किसी ने टाइम बंम रख कर चला गया जब स्टेशन पर तैनात आर पी ऍफ़ के जवान ने बंम देखा तो उसने तत्काल अपने आलाधिकारियों को सुचना दी फिर क्या लोगो की भीड़ लगनी शुरू हो गयी |

स्टेशन पर उससे पहले मालगाड़ी की स्ंटिग की गई थी और कासगंज 15039 ट्रेन इसी प्लेट फार्म से गुजर गई| 6 .10 आरपीएम को सुचना मिली थी | किसी की भी नजर इस ओर नही पड़ी उस समय घड़ी में 6 .50 बजे थे |पार्सल बाबू अवधेश दुबे आफिस में मोजूद 6 .55 शहर कोतवाल मौके पर पहुंचे| उसके बाद 7 .19 बजे सीओ सिटी आए| 7.30 एसपी दिनेश कुमार पी मौके पर पहुंचे| 7 .44 अपर पुलिस अधीक्षक ,पहुंचे 7 .55 पर बंम से आवाज आनी बंद हो गई थी |8 बजे डॉगस्कॉट 9 .४० पर डी एम सतेंद्र कुमार 10 .18 पर आर पी ऍफ़ के सहायक कमांडर वीके सक्सेना व् आई वी के उच्च पदाधिकारी आए|

10 .55 पर जी आर पी के सीओ लेखराज फिर 11 .6 बजे आर पी ऍफ़ का डॉग स्कार्ट ट्रेनर रमेश लाल के साथ 12 .38 पर वी डी एस की टीम स्टेशन पर पहुंची फिर 12 .42 पर एस पी दोवारा आ गए और टीम के सदस्य एम के पाण्डेय ,अवधेश त्रिपाठी सुशील कुमार ,कमलेश यादव ,रिजवान खान ,अजित कुमार ,शिववीर सिंह ,रंजीत ने बंम को डिस्टोर्य् करने का काम किया सवसे पहले बंम का डिवाइडर को तोडा गया बाद में तारो को एक के बाद एक को काटा गया बंम को 1 .10 बजे समाप्त कर दिया गया तब जाकर कही लोगो ने राहत की सास ली |