नामांकन कक्ष के बाहर सांसद से एएसपी का जमकर विवाद

Uncategorized

bjp asp vivadफर्रुखाबाद: भाजपा नेताओ के साथ प्रत्याशी को नामांकन कराने पंहुचे सांसद मुकेश राजपूत व जिला महामंत्री विमल कटियार का जमकर विवाद हो गया| बाद में धक्का मुक्की भी हो गयी| जिसके बाद पंहुचे कोतवाल फतेहगढ़ ने मामले को जैसे तैसे शांत कराया|

दोपहर बाद सांसद मुकेश राजपूत, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, सुशील शाक्य, जिला महामंत्री विमल कटियार, चेयरमैन शमसाबाद विजय गुप्ता व अन्य भाजपा नेताओ के साथ पार्टी के समर्थित प्रत्याशियों का नामांकन कराने पंहुचे| सभी भाजपा नेता सारे बैरियर पार कर नामांकन कक्ष चकबंदी कार्यालय पंहुचे| तभी पीछे से अपर पुलिस अधीक्षक रामभुवन चौरसिया आ गये और उन्होंने सांसद मुकेश राजपूत सहित सभी नेताओ को नामांकन कक्ष में घुसने को मना किया| जिस पर विवाद शुरू हो गया|

सांसद मुकेश राजपूत को पहले एएसपी ने जमकर दबाब बनाने का प्रयास किया| विवाद बढ़ता देख अन्य भाजपा नेता भी आक्रोशित हो गये| उन्होंने कहा कि यदि वह अन्दर तक आ गये तो उनकी गलती नही है| पहले बैरियर पर उन्हें क्यों नही रोंका गया| कुछ समय के बाद फतेहगढ़ कोतवाल अजीत सिंह मौके पर पंहुचे और उन्होंने भाजपा नेताओ को जैसे तैसे शांत कर दिया| बाद में मेजर सुनील दत्त द्विवेदी भी पंहुचे|