दालमोठ कारखाने में आग से लाखो का माल जला

Uncategorized

aagफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के बूरा वाली गली स्थित दालमोठ की दुकान में आग लग गयी| जिससे लाखो का माल जलकर राख हो गया|
दालमोठ के गोदाम मालिक ओमप्रकाश गुप्ता की बूरा वाली गली में मकान है| जिसमे नीचे के भाग में अम्भा नमकीन की उनकी दुकान व पीछे गोदाम है| सोमबार को गोदाम में अचानक दालमोठ बनाते समय आग लग गयी| जिससे लाखो रुपये कीमत की दालमोठ बनाने वाली मशीने, दालमोठ व अन्य सामिग्री जलकर राख हो गयी| दुकानदार के पुत्र आनंद कुमार ने बताया की लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है|

स्थानीय लोगो ने पानी डालकर आग को बुझाया| मौके पर भीड़ लग गयी|