स्कूल से बच्चों की ड्रेस व सामान चोरी

Uncategorized

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): विकासखण्ड मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम पखना स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय से बीती रात चोरों ने बच्चों की ड्रेस, स्काउट ड्रेस व अग्निशमन यंत्र चोरी कर लिया। सहायक अध्यापक संतोष दुबे ने पखना चौकी में रिपोर्ट दर्ज करायी है।

इंचार्ज प्रधानाध्यापक संतोष दुबे ने बताया कि 30 जुलाई की रात चोरों ने स्कूल के पीछे के कमरे में नकब लगाकर व मैन गेट का ताला तोड़कर एक बाल्टी लोटा, 10 ड्रेस, 18 ड्रेस स्काउट, अग्निशमन यंत्र, बक्सा, बाल्टी इत्यादि चुरा लिया। सुबह स्कूल आने पर चोरी होने की घटना की जानकारी हुई। चौकी पुलिस को सूचना दी गयी है।