आदित्य हत्याकांड: मुन्नाबंजी व उसकी पत्नी सहित तीन गिरफ्तार

Uncategorized

munna bnji, dr brjesh singh, adity htyaa kandफर्रुखाबाद:शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गुदड़ी पक्कापुल निवासी सात वर्षीय आदित्य वाल्मीकि पुत्र बबलू वाल्मीकि की हत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार को पति-पत्नी सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया|

बीते बीते रविवार घर से गायब होने के बाद सोमबार को उसकी लाश मुन्ना बंजी निवासी गुदड़ी पक्कापुल के मकान के निकट नाले में मिली थी| घटना वाले दिन ही पुलिस ने मुन्नाबंजी व उसके किरायेदार झोलाछाप चिकित्सक ब्रजेश सक्सेना को हिरासत में ले लिया था| जिनसे पुलिस पूंछतांछ कर रही थी| बीती मंगलवार की रात को ही पुलिस ने मुन्ना बंजी की पत्नी शमा परवीन को भी गिरफ्तार कर लिया है| जबकि मुन्ना के दो पुत्र अन्नू व तालिब अभी पुलिस के शिकंजे से भागे हुये है| पुलिस हिरासत ने मुन्ना ने बताया की मृतक के बाप बबलू को उसने बचपन में गोद में खिलाया है| यदि वह आदित्य की हत्या करता तो क्या उसकी लाश को अपने ही घर के पास फेंक लेता| और क्या हत्या करने के बाद वह पुलिस के हत्थे लग जाता|

कोतवाल शिव मोहन ने बताया की तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है| अन्य दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है|