सुधांशु बने सपा अधिवक्ता सभा के महानगर अध्यक्ष

Uncategorized

sudhansuhu ray sricvastavफर्रुखाबाद:समाजवादी पार्टी के महानगर अधिवक्ता सभा का अध्यक्ष पद एडवोकेट सुधांशु राय श्रीवास्तव के हवाले किया गया है| सुधांशु के अधिवक्ता सभा के महानगर अध्यक्ष बनने पर उनके समर्थको में ख़ुशी की लहर है|

समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष विश्वास गुप्ता ने पत्र जारी कर सुधांशु राय श्रीवास्तव को अधिवक्ता सभा का अध्यक्ष मनोनीत करने की पुष्ठी की है| सुधांशु राय श्रीवास्तव ने बताया की वह पार्टी की नीतियों व रीतियों को जन-जन तक पंहुचाने का काम करेगे|