सांसद ने विधुत शव दाह गृह के लिये दिये 50 लाख

Uncategorized

mukesh1फर्रुखाबाद: विधुत शव दाह गृह के लिये धनराशि एकत्रित कर रहे सर्वोदय मंडल के पदाधिकारियों ने सांसद मुकेश राजपूत के घर पंहुचकर धरना देने की चेतावनी दी| जिसके बाद एमपी ने विधुत शव दाह गृह बनाये जाने के लिये 50 लाख का वजट देने की हामी भर दी|

सर्वोदय मंडल के नेता गोपालबाबू पुरबार व मंत्री लक्ष्मण सिंह ने अपने कई पदाधिकारियों के साथ ठंडी सड़क स्थित सांसद मुकेश राजपूत के आवास पर पंहुचकर उनसे मुलाकत की| पदाधिकारियों ने सांसद से विधुत शव दाह गृह के लिये 50 लाख रुपये देने के आश्वाशन को पूरा करने की बात कही| जिसके बाद सांसद ने उन्होंने जिलाधिकारी को सम्बोधित पत्र दिखाया| जिसमे 50 लाख रुपये विधुत शव दाह के लिये दिये जाने की मंजूरी सासंद ने दे दी|

विदित हो की इससे पूर्व सदर विधायक विजय सिंह, एमएलसी मनोज अग्रवाल पहले ही 25-25 लाख रुपये दे चुके है| शव दाह के लिये एक करोड़ 82 लाख का वजट बनाया गया है| फ़िलहाल अब शव दाह गृह के लिये एक करोड़ की धनराशि मंजूर हो चुकी है| इसके बाद अब 82 लाख रुपये की धनराशि शेष रह गयी है|