खत्म हो मुस्लिमों का अल्पसंख्यक दर्जा: साक्षी महाराज

Uncategorized

sakshi1लखनऊ: धार्मिक जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक देश में मुस्लिमों की जनसंख्या काफी बढ़ी है। अब उन्हें अल्पसंख्यक दर्जा से बाहर किया जाना चाहिए। यह बात उन्नाव से भाजपा सांसद सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने एटा में कही। शिकोहाबाद रोड स्थित अपने आश्रम पर बुधवार को प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि कई प्रांतों में मुस्लिमों की संख्या हिंदुओं से अधिक है, फिर भी वे अल्पसंख्यक कहलाते हैं। मुस्लिमों की तेजी से बढ़ती आबादी को आधार बनाकर कहा कि बच्चों को लेकर एक कानून बनना चाहिए, जो सभी धर्मों के लिए समान हो।
इसके अलावा उन्होंने हाल में न्यायालय द्वारा १५ अगस्त और २६ जनवरी को मदरसों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के आदेश को उचित बताते हुए सराहना की। कहा कि उन्होंने पहले ही इस मुद्दे को उठाया था, लेकिन लोगों ने तवज्जो नहीं दी। भारत में रहने वाले लोगों को इससे कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के मुस्लिमों पर बयान को आपत्तिजनक बताते हुए उन्होंने इसे राजनीति करार दिया। बिहार चुनाव में सभी दलों के एकजुट होने की बात पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आगे किसी की नहीं चलेगी।

पार्टी वहां दो तिहाई सीटें प्राप्त कर बहुमत से सरकार बनाएगी। सांसद ने वर्तमान आरक्षण व्यवस्था में कमियां बताते हुए कहा कि कई अपात्र लोग इसका लाभ उठा रहे हैं। आरक्षण व्यवस्था में बदलाव की जरूरत है।