हड़ताल में शामिल रोडवेज चालको का एआरएम से विवाद

Uncategorized

ARM BASफर्रुखाबाद: बुधवार को रोडवेज बस अड्डे पर हड़ताल में शामिल चालको को भगाने आये एडीआरएम संजीव यादव के साथ बस चालको का विवाद हो गया| जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी| पुलिस के सहयोग से बाद में अन्य डिपो की बसों को बस अड्डे से बाहर किया गया|

बस अड्डे पर हड़ताल में बरेली डिपो व हरदोई डिपो की बसे बीते मंगलवार को ही चालको ने फर्रुखाबाद बस अड्डे पर खड़ी कर दी थी| जिसके बाद बुधबार को चालको ने अपनी-अपनी डिपो को सूचना दे दी की फर्रुखाबाद में उनकी गाड़ी को यूनियन के नेताओ ने खड़ा करा दिया है| जिसके बाद एआरएम के पास समस्त डिपो से फोन आया कि उनकी गाड़ी क्यों खड़ी करा दी है| जिसके बाद एआरएम ने मामले की सूचना पुलिस को दी और वह बस अड्डे पर पंहुच गये| कुछ देर के बाद कोतवाल आर पी यादव पीएसी के साथ बस अड्डे पंहुचे|

जिसके बाद एआरएम ने बरेली व हरदोई के बस चालको से बस अड्डे के बाहर ले जाने को कहा जिस पर चालको ने बसों को बाहर ले जाने से इंकार कर दिया| देखते ही देखते कुछ चालको के साथ उनका विवाद बन गया| बमुश्किल पुलिस व पीएसी की मदद से बसों को बाहर किया गया|

एआरएम संजीब यादव ने बताया की उन्ही को बस अड्डे से बाहर किया गया था जो बाहरी डिपो के चालक बस लेकर खड़े थे| फ़िलहाल इस कार्यवाही के दौरान बस अड्डे के नेता नजर नही आये|