चौकी में मारपीट:दरोगा व सिपाही पर गिर सकती है गाज

Uncategorized

SI ENDRPAL copyफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के आवास विकास चौकी में दरोगा व सिपाही के बीच हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने और खबर मिडिया में प्रकाशित होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुये कार्यवाही कि बात कही है|

बीते दिनों शहर कोतवाली के रेलवे रोड चौकी इंचार्ज इंद्रपाल सिंह ने आवास विकास चौकी के घुसकर नसेड़ी सिपाही दिनेश अवस्थी को लाठी ने जमकर पीट दिया था| जिसका वीडियो वायरल होंने के बाद मिडिया में खबर प्रकाशित हुई| गुरुवार को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने जेएनआई को बताया कि यदि दरोगा व सिपाही में किसी भी प्रकार का कोई विवाद था| तो दोनों को इसकी जानकारी उन्हें सीओ सिटी, अपर पुलिस अधीक्षक या एसपी को देनी चाहिए थी|

उन्होंने बताया कि सिपाही व दरोगा के बीच हुई मारपीट का वीडियो उन्हें मिल गया है| इस तरह कि कार्यप्रणाली को किसी भी कीमत पर वर्दास्त नही किया जायेगा| उन्होंने कहा कि कार्यवाही किया जाना तय है|