तहसील दिवस में लेट पंहुचे पुलिस कर्मियों पर एसडीएम खफा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मंगलवार को हुये सदर तहसील के तहसील दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के ना पंहुचने के कारण फरियादियो की संख्या ना के बराबर रही| तहसील दिवस में अधिकारियो के आने के बाद पंहुचे पुलिस पर एसडीएम ने नाराजगी दिखाई|

सदर तहसील का तहसील दिवस आज एडीएम मनोज सिंघल कि अध्यक्षता में होना था| लेकिन उनके लेट आने पर एसडीएम सदर सुनील कुमार वर्मा व तहसीलदार राजेन्द्र चौधरी ने फरियादियो को सुनना शुरू कर दिया था| फरियादियो की संख्या ना के बराबर थी| तकरीबन 11बजे के बाद कई थानों के दरोगा तहसील दिवस में हिस्सा लेने पंहुचे| जिसे देख एसडीएम सुनील कुमार का पारा चढ़ गया और उन्होंने पुलिस कर्मियों की क्लास लगा दी| और आगे से इस तरह की लापरवाही ना करने की चेतावनी दी|

इसके साथ ही साथ तहसील दिवस पंहुचे ग्राम अकलगंज के ग्रामीणों ने अधूरे निर्माण कार्य जल्द पूरे ना कराने का विरोध करते हुये नारेवाजी की| नेकपुर खुर्द के ग्रामीणों ने भी बड़ी संख्या में पंहुचकर गाँव कि जमीन पर प्रधान पति के द्वारा अबैध कब्जा करने कि शिकायत कि|

अमृतपुर के तहसील दिवस में पंहुचे जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार व् अपर पुलिस अधीक्षक रामभवन चौरसिया ने सस्याओ को सुना| कुल 87 शिकायत आये जिसमे से आठ का ही मौके अपर निस्तारण किया गया| सीएमओ राकेश कुमार, सीडीओ एसएन शुक्ला आदि भी मौजूद रहे|