पुलिस ने पूछे 70 सवाल, जवाब में रोईं, एक बार बेहोश भी हुईं राधे मां!

Uncategorized

radhemaanw1मुंबई:मुंबई के डिडोंसी कोर्ट से अग्रिम जमानत की याचिका खारिज होने के बाद आज सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां पुलिस के सामने पेश हुईं। पूछताछ के दौरान शुरुआत में राधे मां ने पुलिस का सहयोग किया, लेकिन बाद में वो टालमटोल करने लगीं। वो किसी भी सवाल का ठीक से जवाब नहीं दे रही थीं। एक तरफ पुलिस उनसे पूछताछ कर रही थी तो दूसरी तरफ बांबे हाईकोर्ट ने राधे मां को अंतरिम राहत देते हुए दो हफ्तों तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी।

अग्रिम जमानत की याचिका खारिज होने के बाद राधे मां के वकील ने देर रात को कांदिवली पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर को फोन किया और पूछताछ का वक्त पूछा। इसके बाद आज सुबह करीब 8 बजे राधे मां के वकील ने पुलिस को फोन कर बताया की राधे मां दोपहर 12 बजे पूछताछ के लिए आएंगी। इसके बाद शुरू हुआ असली ड्रामा। सुबह साढ़े आठ बजे के बाद राधे मां के भक्त उनके वालकेश्वर स्थित घर पर जमा होना शुरू हो गए। माथे पर राधे मां के नाम की पट्टी बांध सभी भक्त जय राधे का जयकारा लगा रहे थे। घर के अंदर महौल तनाव पूर्ण था।मुंबई के डिडोंसी कोर्ट से अग्रिम जमानत की याचिका खारिज होने के बाद आज सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां पुलिस के सामने पेश हुईं।

पुलिस कौन-कौन से सवाल पूछेगी ये चिंता राधे मां को खाए जा रही थी। भक्तों की भीड़ बढ़ने के बाद घर के अंदर माता की चौकी का आयोजन किया गया। हमेशा की तरह भक्त राधे मां के साथ भक्ती गानों पर थिरके। इसके बाद करीब साढ़े 10 बजे राधे मां अपने घर से निकलीं। हमेशा की तरह लाल चोला पहने, हाथों में त्रिशूल लेकर घर से बाहर निकलीं और सफेद रंग की गाड़ी में सवार होकर पुलिस थाने के तरफ बढ़ने लगीं। रास्ते में वरली इलाके में वो कुछ समय के लिए रुकीं और 20 मिनट बाद फिर पुलिस थाने का रुख कर लिया। पुलिस ने थाने के बाहर कड़ा सुरक्षा बंदोबस्त किया था।

राधे मां करीब साढ़े 12 बजे पुलिस स्टेशन पहुंचीं। उनके कई भक्त पहले ही वहां मौजूद थे। राधे मां के राजदार टल्ली बाबा सहित कई भक्तों ने थाने के अंदर जाने की कोशिश की लेकिन सबको बाहर रोक दिया गया। राधे मां को त्रिशूल भी थाने के अंदर नहीं ले जाने दिया गया।

इस पूरे मामले की जांच कर रही टीम सवालों की एक लंबी सूची पहले ही लिए हुए थे। इंटेरोगेशन रूम में दो महिला पुलिसकर्मी सहित एक पुरुष पुलिस अधिकारी मौजूद था। राधे मां के पुलिस थाने के अंदर पहुंचने के कुछ ही देर बार जांच अधिकारियों ने राधे मां पर एक-एक कर सवालों की बौछार शुरू कर दी। सिलसिला निक्की गुप्ता द्वारा लगाए गए आरोपों से शुरू हुआ।

शुरुआत में राधे मां सभी सवालों का जवाब दे रही थीं, बिना रुके, मुस्कुराते हुए। लेकिन आधे घंटे बाद जांच अधिकारी ने सवालों की धार तेज कर दी। पुलिस ने राधे मां से पूछाः-

-क्या आपने निक्की गुप्ता से 65 लाख रुपये की मांग की थी?

-क्या आप निक्की गुप्ता को मारती-पीटती थीं?

-क्या आप निक्की गुप्ता को गालियां देती थीं?

-आप निक्की की शादी में हेलीकॉप्टर से क्यों आना चाहती थीं?

-क्या आपने निक्की को कहा था कि वो अलग फ्लैट लेने के लिए अपने पिता से पैसे मांगे?

-आपके पास इतनी संपत्ति कहां से आई?

-जिन आलीशान गाड़ियों में आप घूमती हैं वो किसकी हैं? आपकी या किसी और की?

-क्या आपकी माता की चौकी में अश्लीलता होती है?

-क्या पूजा के दौरान अश्लील नृत्य किया जाता है? क्या आप अपने भक्तों का चुंबन लेती हैं?

इन जैसे कई और सवालों को सुनने के बाद राधे मां का पसीना छूट गया। उनके चेहरे पर परेशानी साफ झलक रही थी। राधे मां अब किसी भी सवाल का सही-सही जवाब नहीं दे रही थीं। हर सवाल को टालने की कोशिश वो करने लगीं। राधे मां से करीब 70 सवाल पूछे गए। तीन बजकर 10 मिनट से तीन बजकर 35 मिनट तक वो रोती रहीं।

जब उनसे ये सवाल पूछा गया कि आप जो करती हैं वो नौटंकी है? एक सवाल का जवाब देने में उनको 4 से 5 मिनट लगा। कई सवालों का उन्होंने जवाब नहीं दिया और रोती रहीं। जब रोईं तो उनकी सहयोगी छोटी मां को भी कमरे में बुलाया गया। पूछताछ के दौरान एक बार बेहोश भी हो गईं राधे मां। एसी कमरे में हुई पूछताछ।

जब पुलिस राधे मां से पूछताछ कर रही थी तभी हाईकोर्ट से राधे मां के लिए खुशखबरी आई। बांबे हाईकोर्ट ने राधे मां को दो हफ्तों तक अंतरिम राहत देते हुए गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। लेकिन साथ ही में राधे मां को हर बुधवार को सुबह 11 से 1 बजे के बीच में पुलिस स्टेशन में हाजरी लगाने के आदेश दिए।