दिन दहाड़े चौक पर सट्टा माफिया के पुत्र ने की होटल मालिक की हत्या

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में अपराधियों के हौसले किस हद तक बुलंद हैं इसका अंदाजा विगत कुछ दिनों से घट रहीं घटनाओं से लगाया जा सकता है। मंगलवार को तो हद ही हो गयी जब दिन दहाड़े शहर के मुख्य चौराहे  पर कोतवाली से चंद कदम पर स्थित होटल मालिक की एक महज शराब पीने से मना करने पर एक सट्टा माफिया के पुत्र ने गोली मार कर हत्या कर दी।

घटना दोपहर लगभग ढाई बजे की है। शहर के प्रमुख चौराहे चौक पर काफी पुराना विक्रम होटल स्थित है। भीड़ भाड़ वाले इलाके में स्थित इस होटल पर खाने के अतिरक्त चाय व शीतल पेय आदि की भी बिक्री होती है। इस लिये बाजार में खरीदारी करने वाले व आस पास के लोगों का यहां पर दिन भी जमावड़ा लगा रहता है। होटल को एक सिंधी परिवार चलाता है। पांच छह भाइयों का यह परिवार इसी होटल पर मेहनत करके अपना गुजारा करते हैं।

दोपर का समय था। छोटे से होटल पर लोगों की भीड़ भाड़ भी थी। इसी बीच पास ही के मोहल्ला खड़ियायी निवासी एक सट्टा माफिया का  बिगड़ैल पुत्र होटल पर आकर बैठा। उसने जेब से शराब का क्वार्टर निकाला और होटल पर मौजूद होटल मालिक सबसे छोटे भाई देवीदीन उर्फ दीपक उर्फ टप्पा से शराब पीने के लिये गिलास व पानी लाकर देने को कहा।

मंगल का दिन होने, होटल में भीड़ होने व अन्य ग्राहकों द्वारा एतराज किये जाने की संभावना के चलते दीपक ने होटल में शराब न पीने को कहा। बस क्या था, बिगड़ैल युवक ने क्वार्टर अंदर रखा, अंटी से .32 बोर का तमंचा निकाला और दीपक पर फायर कर दिया। पहला फायर खाली जाने पर उसने दूसरा फायर फिर किया। गोली दीपक के पेट में लगी। दीपक गिर कर तड़पने लगा। गोली चलने की आवाज से ही आस पास के  क्षेत्र में भगदड़ मच गयी। दुकानों के शटर गिरने लगे। भगदड़ के बीव हत्यारा युवक आराम से टहलता हुआ निकल गया।

होटल पर ही मौजूद दीपक के भाइयों ने घायल भाई को निकट स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान दीपक की मौत हो गयी। आनन फानन मे पुलिस ने मृतक का शव लोहिया लायी वहां से पोस्टमार्टम के लिये फतेहगढ़ भेज दिया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ओपी सागर ने कोतवाली पहुंच कर घटना की जानकारी ली। श्री सागर ने मृतक के भाइयों के अतिरिक्त आस पास के दुकानदारो को भी बुलवाकर वार्ता की। समाचार लिखे जाने तक हत्यारे के विरुद्ध एफआईआर दर्ज नही हो पायी है।