पुलिस के खौफ से लोहाई रोड पर पसरा सन्नाटा

Uncategorized

upp lohaeeफर्रुखाबाद: बीते कई दिनों से पुलिस के लिये सिर दर्द बनी लोहाई रोड स्थित भोला होटल के आस-पास का इलाका शुक्रवार को छाबनी में तब्दील दिखा| पुलिस व मिडिया मौके पर दावेदारों का इंतजार करती रही लेकिन कोई भी नजर नही आया|

शहर कोतवली क्षेत्र के लोहाई रोड पर तकरीबन 11 बजे से पुलिस फ़ोर्स एकत्र होनी शुरू हो गयी थी| जिसको लेकर आम जनता संशय में थी आखिर क्या होगा| पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी, अपर पुलिस अधीक्षक रामभुवन,एसडीएम सदर सुनील कुमार वर्मा, सीओ सिटी योगेश कुमार, सीओ अमृतपुर कालूराम दोहरे, कोतवाल फर्रुखाबाद आरपी यादव, कोतवाल कायमगंज रूम सिंह यादव आदि भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे|

चौक से लेकर प्रांशु दत्त द्विवेदी के आवास व मोहन अग्रवाल के आवास के आस पास पुलिस पहले से ही मुस्तैद हो गया था| विधायक विजय सिंह के आवास के बाहर प्रांशु को घेरने के लिये कई थानों की पुलिस पुतैद की गयी थी| जबकि मोहन अग्रवाल के आवास से लोहाई रोड पर उसी चाय की दूकान पर के सामने निकलने वाली गली के पास भी भारी मात्रा में पुलिस तैनात थी| सीओ योगेश कुमार व एसडीएम सुनील कुमार वर्मा अपनी गाड़ी से घूम -घूम कर स्थिति का जायजा लेते रहे|

पुलिस की सुरक्षा को भेदकर हिन्दूमहा सभा के नेता रामजी मिश्रा व फर्रुखाबाद विकास मंच के नगर अध्यक्ष राहुल जैन विवादित होटल के आस पास ही बैठे देखे गये| पुलिस ने लोहाई रोड को पूरा अपने कब्जे में कर रखा था| लाल दरवाजे पर कोतवाल कायमगंज रूम सिंह यादव व सीओ कायमगंज कई दरोगा व सिपाहियों के साथ तैनात रहे|