मोबाइल पर मिलेगा एफआईआर की जानकारी का मैसिज

Uncategorized

FARRUKHABAD : प्रदेश सरकार द्वारा थाना चौकियों व पुलिस अधिकारियों के कार्यालयों को आन लाइन करने के लिए चलायी जा रही योजना सीसीटीएनएस (क्राइम एण्ड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क एण्ड सिस्टम) की जानकारी जनपद में भी दी गयी। पुलिस लाइन सभागार में हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में साफ्टवेयर की जानकारियां दी गयी।

asp asp1इस दौरान प्रशिक्षण देने के लिए आये अमित गुप्ता व मनीश दुर्गे ने प्रोजेक्टर के माध्यम से अपर पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में पुलिस कर्मियों व अन्य जनता को बताया कि इस साफ्टवेयर की मदद से अपराधियों ब्यौरा रखने में कोई ज्यादा झंझट नहीं करनी पड़ेगी। पुलिस से सम्बंधी सभी कार्यालयों के कम्प्यूटर आपस में जोड़ दिये जायेंगे। जिससे सूचनायें इधर से उधर पहुंचाने में भी कोई समय नहीं लगेगा। इंटरनेट के माध्यम से किसी भी शिकायत अथवा केश की आन लाइन जानकारी प्राप्त हो सकेगी। विभाग द्वारा आसानी से तत्काल अभिलेख एवं प्रतिवेदनों को तैयार कर सकेंगे।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

इसके साथ ही कम्प्यूटर पर सभी कार्य हिन्दी एवं प्रादेशिक भाषाओं में भी हो सकेगा। जिन अभिलेखों को बार बार लिखना पड़ता था उन्हें बार बार लिखने की झंझट से मुक्ति मिल जायेगी। केशो में विवेचना करते वक्त अपराध एवं अपराधियों की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। जिससे विवेचना करने में भी सुविधाजनक होगा। विभिन्न जिलों से फोरेंसिक जांच लेबोरेट्री तथा फिंगर प्रिंट ब्यूरो इत्यादि से रिपोर्ट सही समय पर उपलब्ध हो सकेगी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह के अलावा विभाग के पुलिस कर्मी व अन्य लोग मौजूद रहे।