हाथी पर न चढ़ पाने पर रासिद ने राजनीति से तौवा किया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पूर्व सपा विधायक के पुत्र राशिद जमाल सिद्दीकी बड़े अहंकार के साथ हाथी पर सवार होने का प्रयास कर रहे थे औधें मुह गिर जाने के कारण राजनीति से तौवा कर ली है|

कमालगंज विधान सभा क्षेत्र के पूर्व सपा विधायक जमालुद्दीन सिद्दकी के पुत्र राशिद  जमाल ने आज सांय मोबाइल पर जे एन आई को बताया कि वह निर्दलीय ही ब्लाक प्रमुखी का चुनाव लड़ेंगे| चुनाव में पिता का सहयोग लिए जाने के बारे में पूछें जाने पर राशिद ने नो कमेन्ट कह  कर मोबाइल फोन काट दिया|

राशिद के परिवार के ही ताहिर हुसैन  सपा के विधायक है तथा तहसीन  सिद्दीकी अभी हाल में ही जिला पंचायत का चुनाव जीत कर आये है|बसपा की चका चौध देखकर ही राशिद ने भी बसपा में सामिल होने की कोशिश की है| उसके अपने लोग भी नहीं चाहते कि वह बसपा में आयें चर्चा है कि  पूर्व सपा विधायक जमालुद्दीन ने ८० वीडीसी सदस्यों को खरीदकर अपनी मुट्ठी में कर लिया है वह हर हालत में अपने बेटे को ब्लाक प्रमुख बनाकर राजनीति में उतारना चाहते है| उनकी मंसा यह भी है कि राशिद निर्विरोध चुनाव जीत जाये|

बसपा ने अखिलेश कटियार को ब्लाक बढ़पुर में और गुरुदेव सिंह यादव की पत्नी अमर कुमारी को ब्लाक मोहम्दाबाद में मातादीन की पत्नी सकुन्तला देवी को ब्लाक नवाबगंज में महेश सिंह राठौर की पत्नी सरिता को ब्लाक राजेपुर से तथा अभय प्रताप गंगवार की पत्नी वीना को ब्लाक शमसाबाद से ब्लाक प्रमुख पद का प्रत्याशी घोषित किया है|

आज रात केके चतुर्वेदी को कायमगंज ब्लाक प्रमुख पद का प्रत्याशी घोषित कर दिया गया| बसपा के जिलाध्यक्ष रामानंद प्रजापति ने बताया कि ब्लाक नवाबगंज का प्रत्याशी बदल दिया गया है अबा नंदराम बहेलिया की पत्नी श्यामा देवी को ब्लाक प्रमुख का प्रत्याशी घोषित किया गया| उन्होंने बताया कि ब्लाक कमालगंज के प्रत्याशी की घोषणा शीघ्र ही की जायेगी|