भाजपा सम्पर्क प्रवासी की सूची जारी

Uncategorized

bjp 456फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के जिला जनसम्पर्क प्रमुख डॉ० भूदेव सिंह ने सम्पर्क प्रमुखों की सूची जारी कर दी| जिसमे सभी मंडलो में नेताओ को जिम्मेदारी दी गयी है|

भाजपा सदस्यता अभियान में अपने मोबाइल से काल करके बने सदस्यों को मोदी सरकार के कार्यक्रम की जानकारी देकर उन्हें कार्यकर्ता बनाने के लिये घर-घर सम्पर्क अभियान चलाया जायेगा| इसके लिये प्रमुख कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण देने के लिये बीजेपी 6 मई को सभी मंडल के प्रवासी तथा नेताओ को बुलाया गया है| प्रदेश व क्षेत्र नेतृत्व भी उपस्थित होगे|

इस दौरान सूची में मिथिलेश अग्रवाल, मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, विमल कटियार,दिनेश कटियार, डॉ० रजनी सरीन, कुलदीप गंगवार, प्रांशु दत्त द्विवेदी, प्रभात अवस्थी, विनीत भारद्वाज, अमर सिंह खटिक, मुन्नू बाबू,सुशील शाक्य सहित कुल 27 लोग के नाम शामिल किये गये है